
Patrika Property Sale: अगर आप भी राजधानी भोपाल में अपना घर लेना चाहते हैं तो आपके लिए एक सुनहरा मौका है। पत्रिका का चार दिवसीय प्रॉपर्टी मेला गुरुवार से बिट्ठन मार्केट में शुरू होने जा रहा है। यहां शहरवासियों को मनपसंद और बेहतर लोकेशन की प्रॉपर्टी आकर्षक कीमतों में उपलब्ध मिलेगी। इस एक्सपो में शहर के डेढ़ दर्जन से अधिक डेवलपर्स हिस्सा ले रहे हैं। इसके अलावा सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के स्टॉल भी लगाए गए हैं। 'पत्रिका प्रोपेक्स-2024' नाम से लगने वाले इस मेले का शाम 6 बजे विधिवत गणेश वंदना के साथ शुभारंभ होगा। शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में राज्यमंत्री कृष्णा गौर रहेंगी। इनके अलावा विशिष्ट अतिथि के रूप में सेज ग्रुप के सीएमडी इंजी. संजीव अग्रवाल उपस्थित रहेंगे।
शहर के बीचोंबीच बिट्ठन मार्केट में लगने वाले प्रॉपर्टी मेले में बाकायदा डोम में बैठकर विजिटर्स प्रॉपर्टी की जानकारी लेकर बुकिंग करवा सकेंगे। डेवलपर्स की तरफ से प्रॉपर्टी की बुकिंग करने वालों को आकर्षक छूट का लाभ भी देंगे। यहां डिस्प्ले होने वाली प्रॉपर्टी शहर के चारों तरफ फैली हुई है। इनमें डुप्लेक्स, विला, कमर्शियल प्रॉपर्टी, फ्लैट्स, फार्म हाउस जैसी प्रॉपर्टी शामिल है। डेवलपर्स का कहना है कि प्रॉपर्टी एक्सपो में उपलब्ध कराई जाने वाली प्रॉपर्टी रेरा एप्रुव्ड होगी ताकि ग्राहकों को बाद में किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। उनका कहना है कि जो लोग एक्सपो में पहुंचेगें उन्हें साइड विजिट की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। इसके अलावा प्रॉपर्टी की बुकिंग करने पर एश्योर्ड गिफ्ट भी दिए जाएंगे। इतना ही नहीं मेले में आने वाले विजिटर्स का हेल्थ चेकअप भी नि:शुल्क किया जाएगा।
प्रॉपर्टी एक्सपो के मैन स्पांसर सेज रियल्टी है। पावर्डवाय में मधुवन ग्रुप, ऑशिमा डेवलपर्स एवं शालिगराम डेवलपर्स है। इनके साथ ही मेले के को-स्पांसरों में सीआई बिल्डर्स, भविष्य बिल्डर्स एंड डेवलपर्स, भोजपाल बिल्डर्स एंड डेवलपर्स, अमलताश इंडिया लिमिटेड, लोधी बिल्डर एंड डेवलपर है। पार्टिशिपेंट में ब्रिटिश पार्क, रुद्रांश इंफ्रा डेवलपर्स, समृद्घि हेवन्स (फेज-3), श्री गणपति ग्रुप, फारच्यून बिल्डर्स, एलीगेंट्स बिजनेस स्क्वायर, रीगल होम्स, आइनॉक्स गार्डन प्रमुख है।
सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया और बैंक ऑफ बड़ौदा के स्टॉल मेला स्थल पर रहेंगे। इन बैंक स्टॉलों के माध्यम से मेले में आने वाले ग्राहकों को तुरंत फायनेंस की सुविधा उपलब्ध होगी। बैंकर्स का कहना है कि मेला अवधि के दौरान बैंक की तरफ से प्रॉपर्टी फायनेंस करवाने वाले ग्राहकों को विशेष छूट दी जाएगी।
Updated on:
18 Sept 2024 10:12 pm
Published on:
18 Sept 2024 10:10 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
