
भोपाल। बहुप्रतिक्षित पटवारी परीक्षा के परिणाम सोमवार देर शाम जारी कर दिए गए। व्यापम द्वारा जारी की गई मेरिट लिस्ट में भोपाल के गौरव पाठक 95 प्रतिशत अंकों के साथ इस लिस्ट में पहले स्थान पर आए। दूसरे स्थान पर ग्वलियर के प्रवीण कुमार दुबे एवं तीसरे स्थान पर भोपाल के ही विभूति नारायण मिश्रा रहे। प्रवीण ने 94.02 और विभूति ने 93.41 अंक हासिल किए। मेरिट सूची में तीन प्रतिभागी भोपाल से और इंदौर से चार प्रतिभागियों ने स्थान हासिल किया है इसके अलावा ग्वालियर, सागर और जबलपुर के एक प्रतिभागी ने स्थान टाप टेन में स्थान बनाया है।
ये रही मेरिट लिस्ट
1. गौरव पिता जयप्रकाश पाठक भोपाल 95 प्रतिशत
2. प्रवीण पिता संतोष कुमार दुबे, ग्वलियर, 94.02
3. विभूति प्रेमसागर पिता मिश्रा, भोपाल, 93.41
4. सोनू मथूरा पिता विश्वकर्मा, सागर, 93.39
5. पवन पिता राजेश कैथवास, इंदौर, 91.95
6. सुनील पिता निहाल सिंह, भोपाल, 91.65
7. भानूप्रताप पिता दरबारसिंह सोलंकी, इंदौर 91.55
8. सुधीर पिता जगन्नाथ प्रसाद पटेल, जबलपुर, 93.03
9. तरुणेंद्र पिता गजेंद्रसिंह, इंदौर 91.06
10. सैफी पिता अली हुसैन बवाहीर, इंदौर, 90.69
टॉप टेन में इंदौर भोपाल का दबदबा
प्रोफेशनल एक्सामिनेशन बोर्ड भोपाल द्वारा पटवारी परीक्षा 2017 की जो सूची जारी की गई गई उनमें शुरू के तीन में दो स्थान पर भोपाल का कब्जा रहा। हालांकि पूरी लिस्ट में भोपाल से तीन नाम हैं जबकि इंदौर सेंटर से चार युवाओं ने इसमें अपना स्थान सुरक्षित किया है। अंतिम पांच में से चार नाम इंदौर के प्रतिभागियों के हैं। इसी तरह शेष तीन स्थानों पर ग्वलियर, सागर और जबलपुर के प्रतिभागियों ने बाजी मारी है।
पटवारी परीक्षा में सीपीसीटी की मान्यता
सालों के इंतजार के बाद पटवारी की जगह निकाली गई हैं। पटवारी की वैंकेसी के लिए कई दिनों से प्रतिभागी इंतजार कर रहे थे। आखिरकार सरकार ने पटवारी के लिए रूल बुक निकाली इस रूल बुक में करीब 9 हजार पदों पर भर्ती परीक्षा आयोजित की गई थी। साथ ही सरकार ने इस परीक्षा में सीपीसीटी की मान्यता को अनिवार्य किया है। जिन प्रतिभागी का सिलेक्शन पटवारी के लिए हो जाता है और उसके पास सीपीसीटी का सर्टिफिकेट नहीं है तो उसे सर्टिफिकेट पाने के लिए 2 साल का समय दिया जाएग। जिससे वह इसे आसानी से प्राप्त भी कर सकता है। यदि 2 साल में भी सिलेक्ट प्रतिभागी सीपीसीटी नहीं कर पाता है तो उसकी नौकरी समाप्त कर दी जाएगी।
यहां देखें अपने रिजल्ट
http://peb.mp.gov.in/results/RESULT_17/PATWARI_RES17/default_results.htm
http://peb.mp.gov.in/e_default.html
Published on:
27 Mar 2018 12:23 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
