27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Paytm चलाते हैं तो फर्जी कॉल और SMS से रहें सावधान, कंपनी ने जारी की एडवाइजरी

जानिए कैसे बचें फ्रॉड से......

3 min read
Google source verification
paytm.jpg

Paytm Kyc Fraud

भोपाल। अगर आप पेटीम चलाते हैं तो आपके लिए इस खबर को जानना बहुत जरूरी है। बीते कई दिनों से पेटीएम केवाईसी को लेकर तेजी से धोखाधड़ी के मामले सामने आ रहे हैं। अगर आपको भी पेटीएम की केवाईसी (Paytm Kyc) के लिए मैसेज आ रहे हैं तो आपको सावधान होने की जरूरत है।

लोगों के फोन पर पेटीएम की तरफ से एक मेसेज आ रहा है। आपको बता दें कि इस मैसेज में लिखा रहता है कि आपका पेटीएम अकाउंट ब्लॉक कर दिया गया है। इसके लिए आपको KYC कराना पड़ेगा। KYC करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें। हालही में इस तरह के मैसेज को लेकर पेटीएम की तरफ से वॉर्निंग जारी की गई है। जिसमें कहा गया है कि यदि कोई पेटीएम केवाईसी के लिए आपको कॉल करता है तो आपको क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए।

पेटीएम फाउंडर ने कहा रहें सावधान

पेटीएम (Paytm) के फाउंडर विजय शेखर शर्मा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ग्राहकों को फर्जी मैसेज से सावधान रहने को कहा है. शर्मा ने ने ट्वीट करके कहा कि प्लीज ऐसे किसी SMS पर भरोसा ना करें. उन्होंने कहा कि जिस भी मैसेज में आपका पेटीएम अकाउंट ब्लॉक करने का जिक्र करके KYC करने को कहा है, वह फर्जी हैं।

फाउंडर विजय शेखर शर्मा ने SMS की तस्वीर भी शेयर की। ग्राहकों को चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा है कि कुछ SMS लकी ड्रॉ के भी आ सकते हैं। इस तरह के फरेब के जरिए हैकर आपकी डिटेल लेने की कोशिश कर सकते हैं लेकिन आपको ध्यान रखना है कि इनके झांसे में नहीं आना है।

धोखेबाज SMS भेजकर फसाते हैं जाल में

पेटीएम केवाईसी के नाम पर फ्रॉड करने वाले लोग पहले कस्टमर्स को कॉल करके कहते है कि आपके KYC की सीमा समाप्त हो गयी है हमने आपको KYC एक्टिवेट करने के लिए कॉल किया है। इसके बाद वे आपको एक लिंक भेजते हैं। ये लिंक AnyDesk, TeamViewer, QuickSupport इत्यादि App हो सकते हैं। इनको इनस्टॉल करवाते हैं और कहते हैं कि App को परमिशन दें।

अगर आप परमिशन दे देते हैं तो धोखेबाज 9 डिजिट का एक कोड आपको SMS के द्वारा भेजते हैं और फिर आपसे वह कोड लेकर आपके मोबाइल या लैपटॉप का एक्सेस ले लेते हैं। यह आपके डिवाइस तक पहुंच प्राप्त करने और किसी भी मोबाइल बैंकिंग एप या भुगतान से संबंधित एप के माध्यम से लेनदेन करने में सक्षम बनाता है, जिसमें UPI या वॉलेट शामिल हैं।

कैसे रहें सावधान

- कभी मोबाइल पर कई सेंटर्स KYC न कराएं।

- पेटीएम सेंटर जाकर ही KYC कराएं।

- कैशबैक प्राप्त करने के लिए किसी भी लुभावने SMS या लिंक पर क्लिक न करें।

- हमेशा ध्यान रखें कि पेटीएम या पेटीएम का कोई कर्मचारी कभी आपको भी किसी भी लिंक पे क्लिक करने के लिए नहीं बोलेंगे।

- किसी भी अंजान लिंक पर क्लिक न करें।