17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

10 दिन बाद तीसरी लहर का पीक- इस बार दूसरी लहर से ज्यादा संक्रमित हो रहे लोग

जो लोग अभी से सावधान रहेंगे, निश्चित ही वे कोरोना संक्रमण से बचते हुए तीसरी लहर के प्रकोप से भी बच सकते हैं।

2 min read
Google source verification
coro1.jpg

भोपाल. कोरोना की तीसरी लहर में जिस गति से लोग संक्रमित हो रहे हैं, उस रफ्तार से तो कोरोना की दूसरी लहर में भी लोग संक्रमित नहीं हुए थे, यह बात हम नहीं कह रहे हैं, यह कहानी खुद आंकड़े बयां कर रहे हैं, जानकारों की माने तो जनवरी के अंतिम या फरवरी के पहले सप्ताह में कोरोना का पीक रहेगा, ऐसे में जो लोग अभी से सावधान रहेंगे, निश्चित ही वे कोरोना संक्रमण से बचते हुए तीसरी लहर के प्रकोप से भी बच सकते हैं।

दूसरी लहर से दो प्रतिशत अधिक पॉजीटिविटी रेट
राजधानी में कोरोना के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है, विशेषज्ञ इसे तीसरी लहर की संज्ञा दे रहे हैं। उनके अनुसार तीसरी लहर का पीक अभी आने मंे अभी देर है। चिंता वाली बात यह है कि राजधानी में पॉजीटिविटी रेट बढ़ कर 12 से ज्यादा हो गया है जबकि दूसरी लहर के दौरान यह 10 फीसदी ही था। हालांकि अच्छी बात यह है कि दूसरी लहर की तुलना में इस बार शहर में 95 फीसदी ऑक्सीजन बेड तो 99 फीसदी आइसीयू बेड खाली हैं। दूसरी लहर के पीक के दौरान 11 अप्रेल को 824 केस आए थे, पॉजीटिविटी रेट 10 फीसदी ही था। गुरुवार को पॉजीटिविटी रेट 12.5 हो गया।


डॉक्टर का है कहना
डॉ. पराग शर्मा का कहना है कि वर्तमान की स्थितियां काबू में हैं, मरीज गंभीर नहीं हैं। अभी हालात बहुत ज्यादा नहीं बिगड़े लेकिन अब निमोनिया के मरीज बढऩे लगे हैं। अगर हमने अभी सावधानी नहीं बरती तो हालात बिगड़ते देर नहीं लगेगी। कोविड नियमों का पालन करना ही होगा, संक्रमण से बचना ही एक मात्र रास्ता है।

दूसरी लहर में पहले हफ्ते में ऐसे बढ़े थे संक्रमित
तारीख केस
11 अप्रेल 824
10 अप्रेल 79३
9 अप्रेल 7३6
8 अप्रेल 686
7 अप्रेल 657
6 अप्रेल 618
5 अप्रेल 582
कुल 4896

बीते सात दिनों में नए मामले
तारीख नए मरीज
12 जनवरी 863
11 जनवरी 572
10 जनवरी 562
9 जनवरी 489
8 जनवरी 434
7 जनवरी 347
6 जनवरी 246

कुल 3513
एक्टिव केस 3187
होम आईसोलेशन में 3096
कोविड केयर सेंटर में 32
अस्पतालों में भर्ती 59
आईसीयू में 02

बेड की जानकारी
आइसोलेशन बेड- ऑक्सीजन बेड -आईसीयू एचडीयू
क्षमता -खाली -क्षमता खाली- क्षमता -खाली
2079- 1992 -973- 929 -740- 785
95 प्रतिशत -95 प्रतिशत -99 प्रतिशत

यह भी पढ़ें : 65% मरीजों में आ रहे हैं ये लक्षण, कोरोना से आप भी रहें सावधान

इन बातों का रखें ध्यान
-मास्क लगाकर ही रखें।
-भोजन साबुन से हाथ धोकर ही करें।
-साफ सफाई का पूरा ध्यान रखें।
-गर्म भोजन का सेवन करें।
-बॉडी को हाईड्रेट रखने के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी पीएं।
-गुनगुना पानी पीना भी फायदेमंद रहेगा।
-खाने की चीजें एक दूसरे के साथ शेयर नहीं करें।

यह भी पढ़ें : तीसरी लहर में कोरोना से मौत-फिर शुरू हुआ पीपीइ किट में अंतिम संस्कार का दौर


खुद को करे आइसोलेट
अगर आप कोरोना के किसी भी वैरिएंट के चलते संक्रमित हो जाते हैं, तो आप उससे उबरने के लिए खुद को होम आइसोलेट कर सकते हैं, आप घर के अन्य लोगों के सम्पर्क से बचें, ताकि वे भी संक्रमित नहीं हो, इसी के साथ उन फूड्स का सेवन करें, जिनसे आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढऩे के साथ ही इम्युनिटी भी बढ़ जाए, इसके लिए आप संतरा, मौसंबी, ब्रोकली, हरी सब्जियां, डेयरी प्रोडक्ट का सेवन करें, भीगोया हुआ चना भी शरीर के लिए फायदेमंद रहेगा।