
भोपाल। भाजपा विधायक दल और पार्टी के जिलाध्यक्षों की बैठक में सोमवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दो टूक कहा- हमारी इच्छा है कि सभी विधायक फिर से चुनाव जीतकर आएं। परफार्मेंस ठीक नहीं है तो टिकट की अपेक्षा न रखें। इस बार आर-पार की लड़ाई है। जीतने वाले को न डरने की जरूरत है और ना ही यहां-वहां चक्कर काटने की।
पार्टी उन्हें बुलाकर टिकट देगी। मुख्यमंत्री ने सभी विधायकों से कहा कि वो अपने क्षेत्र के तीन अलग-अलग पर टिफिन पार्टी करें। उनमें कार्यकताओं को बुलाएं। बैठक में कमलनाथ पर भी चर्चा हुई। मुख्यमंत्री ने कहा कि कल वो भी आ रहे हैं, पर उनको भी देख लेंगे। ऐसा दिखता है जैसे कांग्रेस ने एक-चार की गार्ड भेजी है।
उन्होंने विधायकों को सलाह दी कि गर्मी में जेब में प्याज लेकर ही बाहर निकलें। अपराधियों पर अंकुश लगाने की बात करते हुए कहा कि गुंडों को अंत्येष्ठि के लिए पांच रुपए की मदद भी सरकार नहीं करेगी। बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा ने कहा कि यह युद्ध का समयकाल है। जागरूक रहें, हर वोट पर नजर रखें। बैठक में हर विधायक को चार महीने का पार्टी का रोड मैप सौंप दिया गया है।
पार्टी असंगठित मजदूर, चलो पंचायत और विकास यात्रा पर फोकस करेगी, लेकिन समाज के हर वर्ग के लिए पार्टी ने कार्यक्रम तय किए हैं। सीएम ने विधायक वेलसिंह भूरिया के असंगठित मजदूरों के लिए बनाए गए फोल्डर की तारीफ की, लेकिन यह भी कहा कि भूरिया ने मेरी और पीएम की फोटो छोटी कर दी है। खुद की बड़ी लगाई।
200 रुपए में टीवी और हीटर भी चलेगा
असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को हर माह 200 रुपए के फ्लेट रेट पर बिजली देने की जानकारी सीएम ने दी। इस पर कुछ विधायकों ने कहा कि मुफ्त बिजली में तो लोग टीवी, हीटर और प्रेस भी चलाएंगे। जवाब में सीएम ने कहा ज्यादा बिजली खर्च करने वालों पर भी नजर
रखी जाएगी।
Published on:
01 May 2018 09:05 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
