
Rani Kamlapati Statue Video :मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में रानी कमलापति प्रतिमा के सामने अश्लील गाने पर डांस करने के मामले में दो दिन पहले हिरासत में लिया गया पुलिस जवान दोषी नहीं पाया गया है। अब इस मामले में दो और नए नाम सामने आए हैं। बताया जा रहा है कि दोनों ऐशबाग के रहने वाले हैं। संदिग्ध जूते की दुकान का संचालन करता है। मामले में पुलिस जल्द से जल्द खुलासा कर सकती है।
वीडियो वायरल होने के बाद पहले इस मामले में पुलिस ने संदेह के आधार पर 23वीं बटालियन के सिपाही को हिरासत में लिया था। बताया जा रहा था कि उसने ही वीडियो बनाया था। लेकिन, जांच और पूछताछ के बाद पुलिस वाले की भूमिका संदिग्ध नहीं पाई गई, जिसके बाद पुलिस ने जवान को छोड़ दिया है। बता दें कि इस मामले में भोपाल सांसद आलोक शर्मा ने आरोपी के खिलाफ रासुका के तहत कारर्वाई करने की मांग की है।
शहर के गिन्नोरी इलाके में स्थित रानी कमलापति की मूर्ति पर एक शख्स ने अश्लील गाने पर डांस करते हुए न सिर्फ वीडियो बनाया, बल्कि उसे सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया। वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक मूर्ति के सामने खड़ा अश्लील गाने पर डांस कर रहा है। मामला सामने के बाद से ही पुलिस अज्ञात आरोपी को तलाश रही है।
Updated on:
18 Sept 2024 11:03 am
Published on:
18 Sept 2024 11:02 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
