
patrol
भोपाल. पेट्रोल-डीजल के बढ़ते भावों ने एक बार फिर से ग्राहकों की जेब हल्का कर दिया है। डॉलर की तुलना में रुपया 70 के नीचे पहुंचने और इसके असर से कच्चे तेल का आयात महंगा होने से पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ रही हैं।
इस साल रुपया डॉलर की तुलना में अब तक 9 फीसदी कमजोर हो गया है। मार्केट एक्सपर्ट बताते हैं कि यदि रुपए की सेहत में सुधार नहीं आया तो पेट्रोल-डीजल के भावों में मंदी की उम्मीद नहीं है। दरअसल पिछले 14 महीने में (जून, 17 से लेकर अगस्त, 18 तक) पेट्रोल-डीजल के भावों में अप्रत्याशित बढ़त हुई है। डेली प्राइज अपडेट होने से ग्राहकों को पेट्रोल-डीजल में महंगाई का ही सामना करना पड़ रहा है। डीजल-पेट्रोल की कीमतों का रिकॉर्ड इस बार 29 मई को बना था।
रही सही कसर डॉलर की तुलना में रुपए की भारी गिरावट ने पूरी कर दी है। तेल कंपनियों ने 16 जून 2017 को डेली प्राइज रिवीजन (डीपीआर) शुरू किया था। उस समय धारणा यह रखी जा रही थी कि प्रतिदिन भावों में बदलाव होने से ग्राहकों को फायदा मिलेगा लेकिन पिछले करीब चौदह महीने के आंकड़े बताते हैं कि ग्राहकों को फायदा कम ही मिला।
29 मई को बना रिकॉर्ड...
डीजल-पेट्रोल की कीमतों का रिकॉर्ड इस बार 29 मई को बना था। उस समय पेट्रोल 84.10 एवं डीजल 72.99 रुपए प्रति लीटर पहुंच गया था। इस साल कर्नाटक विधानसभा चुनाव में करीब 19 दिन पेट्रोल-डीजल के रेट स्थिर रहे थे।
एक्सपर्ट बताते हैं कि पिछले 14 महीने में (जून, 17 से लेकर अगस्त, 18 तक) पेट्रोल-डीजल के भावों में अप्रत्याशित बढ़त हुई है। वहीं उनका यह भी कहना है कि यदि रुपए की सेहत में सुधार नहीं आया तो पेट्रोल-डीजल के भावों में मंदी की उम्मीद नहीं है।
एक साल में कहां से कहां पहुंचे भाव (रु./ली.)
माह - वर्ष - पेट्रोल - डीजल
1 जून - 2017 - 74.65 - 63.30
1 जुलाई 2017 69.67 59.72
1 अगस्त 2017 72.03 62.18
1 सितंबर 2017 75.60 63.42
1 अक्टूबर 2017 77.13 65.36
1 नवंबर 2017 73.71 59.96
1 दिसंबर 2017 74.00 60.71
1 जनवरी 2018 74.90 62.37
1 फरवरी 2018 78.83 67.70
1 मार्च 2018 77.39 65.80
1 अप्रैल 2018 79.29 67.98
1 मई 2018 80.40 69.65
1 जून 2018 83.96 72.88
1 जुलाई 2018 81.17 70.95
1 अगस्त 2018 82.00 71.46
स्रोत :ऑयल कंपनियों एवं डीलर से प्राप्त भाव
पेट्रोल-डीजल ने तोड़ा रिकॉर्ड, हुआ अब तक सबसे महंगा:
वहीं एक बार फिर 27 अगस्त 2018 यानि सोमवार को सुबह को डीजल ने बड़ा झटका दे दिया है। उसके दाम अब तक के उच्चतर स्तर पर पहुंच गए हैं। इसके साथ ही पेट्रोल भी 13 पैसे बढ़कर 83.64 रुपए पर पहुंच गया है।
पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोत्तरी ऐसे समय में हुई है जब चार राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं। भोपाल की आम जनता इसे महंगाई बढ़ने का अलर्ट मान रही है।
अब यह हैं भोपाल में दाम...
भोपाल में सोमवार को डीजल 15 पैसे महंगा होकर 73.21 रुपए हो गया है। यह अब तक का सबसे उच्चतम स्तर है। इससे पहले रविवार को 73.06 पैसे बिका।
वहीं पेट्रोल भी सोमवार को 13 पैसे बढ़कर 83.64 रुपए लीटर हो गया है। इससे पहले 29 मई को 84 रुपए 11 पैसे लीटर हो गया था। जबकि एक जनवरी को अब तक पेट्रोल में 8.72 रुपए औरडीजल में 10.84 रुपए महंगा हो गया है।
Updated on:
27 Aug 2018 01:08 pm
Published on:
23 Aug 2018 06:40 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
