
भोपाल। रूस-यूक्रेन जंग के चलते अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों के कारण तेल कंपनियों पर पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाने को लेकर दबाव बना हुआ है। 4 महीने से भी ज्यादा स्थिर रहने के बाद पेट्रोल और डीजल (Petrol Diesel) के भाव अब बढ़ने शुरू हुए हैं। आज एक बार फिर देशभर में पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोतरी हुई है।
देश की प्रमुख ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने आज फिर पेट्रोल-डीजल महंगा कर दिया है. बता दें कि बीते 6 दिनों में आज 5वीं बार तेल की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है. रविवार, 27 मार्च को दिल्ली (Delhi) में पेट्रोल 50 पैसे और डीजल 55 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ है. जिसके बाद दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 99.11 रुपये और डीजल 90.42 रुपये प्रति लीटर हो गई है.
मालूम हो कि इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में पिछले कुछ दिनों में काफी तेजी से बढ़ोतरी हुई है। रूस और यूक्रेन के बीच तकरीबन महीनेभर से चल रही जंग का असर दुनियाभर में पेट्रोल-डीजल की कीमत पर भी पड़ा है। ऐसे में आशंका जताई जा रही थी कि देश में पांच राज्यों के चुनाव के नतीजे आने के बाद पेट्रोल-डीजल के रेट्स में बदलाव आ सकता है। 10 मार्च को आए नतीजों के बाद 22 मार्च से पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ने लगीं।
मध्य प्रदेश के प्रमुख शहरों में रविवार को पेट्रोल-डीजल के दाम
भोपाल- पेट्रोल 111.19 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.66 रुपये प्रति लीटर
इंदौर- पेट्रोल 111.38 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.85 रुपये प्रति लीटर
ग्वालियर- पेट्रोल 111.36 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.81 रुपये प्रति लीटर
जबलपुर- पेट्रोल 111.36 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.83 रुपये प्रति लीटर
रीवा- पेट्रोल 113.96 रुपये प्रति लीटर और डीजल 97.22 रुपये प्रति लीटर
उज्जैन- पेट्रोल 111.65 रुपये प्रति लीटर और डीजल 95.09 रुपये प्रति लीटर
जानिए अन्य शहरों के दाम
दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 99.11 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल 90.42 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 113.88 रुपये व डीजल की कीमत 98.13 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल का दाम 108.53 रुपये जबकि डीजल का दाम 93.57 रुपये प्रति लीटर है। वहीं चेन्नई में भी पेट्रोल 104.90 रुपये प्रति लीटर तो डीजल 95.00 रुपये प्रति लीटर है। बता दें कि पिछले वर्ष 4 नवंबर के बाद से इन दोनों ईंधन के मूल्य में कोई वृद्धि नहीं की ग
सुबह 6 बजे कीमतों में होता है बदलाव
पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव रोजाना सुबह 6 बजे होता है। सुबह 6 बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है। विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतर्राष्ट्रीय बाजार में क्रूड-र्व की क्या हैं, इस आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है।
कच्चे तेल के दाम में तेजी जारी
उधर दूसरी ओर, कच्चे तेल के भाव में भी लगातार तेजी बनी हुई है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के ताजा भाव 120.7 डॉलर प्रति बैरल पर हैं. रविवार को WTI Crude की कीमतें 113.9 डॉलर प्रति बैरल और Brent Crude की कीमतें 120.7 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर हैं. बताते चलें कि WTI Crude के मुकाबले Brent Crude हल्का होता है, इसलिए इसकी कीमत WTI Crude से ज्यादा होती हैं.
Published on:
27 Mar 2022 12:01 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
