scriptटंकी फुल कराने से पहले चेक करें अपने शहर का लेटेस्‍ट भाव | petrol diesel price 4 may 2022 | Patrika News
भोपाल

टंकी फुल कराने से पहले चेक करें अपने शहर का लेटेस्‍ट भाव

आज ये हैं पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें क्या है रेट..

भोपालMay 04, 2022 / 12:14 pm

Ashtha Awasthi

petrol diesel price today: नहीं घट रहे पेट्रोल-डीजल के दाम

petrol diesel price today: नहीं घट रहे पेट्रोल-डीजल के दाम

भोपाल। ग्‍लोबल मार्केट में कच्‍चे तेल (Crude Oil) की कीमतों में आ रही गिरावट के बीच बुधवार सुबह पेट्रोल-डीजल (mp petrol diesel price) के नए रेट जारी हो गए। सरकारी पेट्रोलियम कंपनियों ने आज भी कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया। तेल कंपनियों ने आखिरी बार 6 अप्रैल को पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाए थे. इसके बाद पिछले 20 दिनों से इसकी कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

मध्य प्रदेश के प्रमुख शहरों में रेट

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पेट्रोल की कीमत सोमवार को 118.14 रुपये प्रति लीटर हो गई है और डीजल के दाम 100.99 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. इंदौर में आज पेट्रोल के रेट 118.45 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 101.47 रुपये प्रति लीटर हो गई है. ग्वालियर में आज पेट्रोल के रेट 118.10 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 101.12 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं।

चारों महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम

– दिल्ली पेट्रोल 105.41 रुपये और डीजल 96.67 रुपये प्रति लीटर
– मुंबई पेट्रोल 120.51 रुपये और डीजल 104.77 रुपये प्रति लीटर
– चेन्नई पेट्रोल 110.85 रुपये और डीजल 100.94 रुपये प्रति लीटर
– कोलकाता पेट्रोल 115.12 रुपये और डीजल 99.83 रुपये प्रति लीटर

सुबह 6 बजे कीमतों में होता है बदलाव

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव रोजाना सुबह 6 बजे होता है। सुबह 6 बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है। विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतर्राष्ट्रीय बाजार में क्रूड-र्व की क्या हैं, इस आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है।

जानिए आपके शहर में कितना है दाम

पेट्रोल-डीजल की कीमत आप एसएमएस के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर जाकर आपको RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको आईओसीएल की वेबसाइट से मिल जाएगा।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8aioeh

Home / Bhopal / टंकी फुल कराने से पहले चेक करें अपने शहर का लेटेस्‍ट भाव

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो