30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Petrol Diesel Price: कच्चे तेल के दाम बढ़े, कई शहरों में बदल गए पेट्रोल-डीजल के दाम, चेक करें नए रेट्स

जानिए क्या है आज का रेट.....

2 min read
Google source verification
Today Petrol Diesel Price: कच्चे तेल की कीमतों में तेजी के बीच बदले यूपी में पेट्रोल डीजल के दाम

Today Petrol Diesel Price: कच्चे तेल की कीमतों में तेजी के बीच बदले यूपी में पेट्रोल डीजल के दाम

भोपाल। भारत में बुधवार को कई शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों (Petrol Diesel Price) में बदलाव दर्ज किया जा रहा है। इसमें से कुछ शहरों में कीमतें बढ़ी हैं तो कई जगह पर दाम कम भी हुए हैं। वहीं कच्चे तेल के दाम की बात करें (Crude Oil Price) तो इसमें मामूली बढ़त दर्ज की जा रही हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में मामूली बढ़त दर्ज की जा रही है। आज दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 96.72 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 106.31 रुपये व डीजल की कीमत 94.27 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल का दाम 106.03 रुपये जबकि डीजल का दाम 92.76 रुपये प्रति लीटर है। वहीं चेन्नई में भी पेट्रोल 102.63 रुपये प्रति लीटर तो डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर है।

मध्य प्रदेश में क्या है पेट्रोल-डीजल का भाव

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पेट्रोल की कीमत 108.65 रुपये लीटर और डीजल 93.93 रुपये प्रति लीटर है। इंदौर में पेट्रोल 108.95 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल 94.21 रुपये लीटर बिक रहा है। इसके अलावा ग्वालियर में पेट्रोल का रेट 108.54 रुपये प्रति लीटर और डीजल 93.80 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर है। जबलपुर में डीजल 93.93 रुपये और पेट्रोल 108.66 रुपये में बिक रहा है। उज्जैन में डीजल 94.50 रुपये प्रति लीटर और पेट्रोल 109.29 रुपये प्रति लीटर में बिक रहा है। रीवा में डीजल की कीमत 96.42 रुपये प्रति लीटर और पेट्रोल के दाम 111.37 रूपये प्रति लीटर है। होशंगाबाद में पेट्रोल 108.64 रुपये और डीजल 93.74 रुपये, सीहोर में पेट्रोल 108.38 रुपये और डीजल 93.66 रुपये प्रति लीटर है।

क्या है इन शहरों में तेल की कीमत

– दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
– मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर
– चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर
– कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
– नोएडा में पेट्रोल 96.94 रुपये और डीजल 90.11 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
– लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
– पटना में पेट्रोल 107.59 रुपये और डीजल 94.36 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
– गाजियाबाद में पेट्रोल 96.40 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

सुबह 6 बजे कीमतों में होता है बदलाव

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव रोजाना सुबह 6 बजे होता है। सुबह 6 बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है। विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतर्राष्ट्रीय बाजार में क्रूड-र्व की क्या हैं, इस आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है।