
भोपाल। आज के दिन के लिए ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के ताजा अपडेट को जारी कर दिया है. कंपनी ने आज भी पेट्रोल और डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं किया है। वैसे तो पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) का भाव अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कच्चे तेल के भाव पर निर्भर करता है. शुक्रवार के ट्रेडिंग सेशन की बात करें तो गुरुवार को क्रूड 77.67 डॉलर प्रति बैरल के लेवल पर बंद हुआ. इसके अलावा ब्रेंट का भाव 84.19 डॉलर प्रति बैरल है। 26 सितंबर के लिए देश के प्रमुख 4 महानगरों में पेट्रोल और डीजल के दाम जारी कर दिए गए हैं।
मध्य प्रदेश के प्रमुख शहरों में रेट
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पेट्रोल की कीमत 108.67 रुपये प्रति लीटर है और डीजल के दाम 93.90 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं। इंदौर में आज पेट्रोल के रेट 108.95 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 94.21 रुपये प्रति लीटर है। ग्वालियर में पेट्रोल के रेट 108.54 रुपये प्रति लीटर और डीजल 93.80 रुपये प्रति लीटर मिलेंगे। जबलपुर में पेट्रोल 108.74 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। डीजल 94.01 रुपये प्रति लीटर है। यहां भी बीते 90 दिनों से कोई बदलाव नहीं हुआ है।
क्या है इन शहरों में तेल की कीमत
शहर पेट्रोल डीजल
मुंबई 106.31 94.27
दिल्ली 96.72 89.6
चेन्नई 102.63 94.24
कोलकाता 106.03 92.76
बेंगलुरु 101.94 87.89
लखनऊ 96.57 89.76
नोएडा 96.79 89.96
गुरुग्राम 97.18 90.05
चंडीगढ़ 96.20 84.26
पटना 107.24 94.04
यहां मिल रहा सबसे सस्ता पेट्रोल-डीजल
पोर्ट ब्लेयर में सबसे सस्ता पेट्रोल-डीजल बिक रहा है जहां पेट्रोल की कीमत 84.10 रुपये प्रति लीटर और डीजल का भाव 79.74 रुपये प्रति लीटर है।
सुबह 6 बजे कीमतों में होता है बदलाव
पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव रोजाना सुबह 6 बजे होता है। सुबह 6 बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है। विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतर्राष्ट्रीय बाजार में क्रूड-र्व की क्या हैं, इस आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है।
जानिए आपके शहर में कितना है दाम
पेट्रोल-डीजल की कीमत आप एसएमएस के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर जाकर आपको RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको आईओसीएल की वेबसाइट से मिल जाएगा।
Published on:
26 Sept 2022 11:26 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
