
सड़कों पर बार-बार दौड़ते पानी के टैंकर अब एक आम दृश्य
पेट्रोलियम परिवहन करने वाले टैंकरों में बॉटम फिलिंग का असर एक अप्रैल से एचपीसीएल के पंपों पर नजर आ सकता है। हालांकि प्रशासन और ऑयल कंपनियां किसी भी तरह की पेट्रोलियम कमी होने से इंकार कर रही है। एचपीसीएल के फिलिंग स्टेशन पर बॉटम फिलिंग व्यवस्था शुरू होने के बाद बीपीसीएल पंपों पर सागर, इंदौर व बीपीसीएल के फिलिंग स्टेशन से टैंकरों में पेट्रोलियम भरवाकर भिजवाया जाएगा। भोपाल के भौंरी बकानिया स्टेशन से रायसेन, सीहोर, नर्मदापुरम, बैतूल, इटारसी तक के पंपों को पेट्रोलियम जाता है। यहां भी असर नजर आ सकता है। बीपीसीएल के कुल 80 टैंकर है।
50 टैंकरों में करना होगी बॉटम फिलिंग व्यवस्था
- शुक्रवार को मामले में खाद्य नियंत्रक दीपा मालाकार ने ऑयल कंपनी के अफसरों से चर्चा कर आपूर्ति में दिक्कत नहीं आने के निर्देश भी दिए। दरअसल एचपीसीएल ने ऑयल परिवहन टैंकर्स को निर्देशित किया है कि एक अप्रैल से वह सिर्फ बॉटम फिलिंग ही करेगी। इसके लिए बनाया सिस्टम चालू हो जाएगा। एचपीसीएल के 50 टैंकरों में अभी बॉटम फिलिंग की व्यवस्था नहीं है। इन्हें टॉप फिलिंग से ही भरा जाता है।
टॉप फिलिंग में आग व प्रदूषण का खतरा
- एनजीटी ने 2019 में पेट्रोलियम की फिलिंग बॉटम से करने का निर्देश दिया है। टॉप फिलिंग के दौरान टैंकर में स्टेटिकल एनर्जी उत्पन्न होती है। इसके लिए अर्थिंग की जाती है। थोड़ी भी गड़बड़ से इसे आग की आशंका बन जाती है। इसी तरह फिलिंग के दौरान इसके पार्टीकल्स हवा में मिलकर प्रदूषण बढ़ाते हैं। बॉटम फिलिंग में इनसे बच जाते हैं।
इनका कहना
ऑयल कंपनियों के अफसरों से चर्चा कर स्पष्ट कर दिया है कि आपूर्ति में किसी तरह की परेशानी नहीं होना चाहिए। कोई दिक्कत नहीं होगी।
- दीपा मालाकार, नियंत्रक खाद्य आपूर्ति
---------------------------------
हमारे कई पाइंट्स है। हमने व्यवस्था कर रखी है। पेट्रोल पंपों पर समय से पेट्रोलियम पहुंचेगा। ये हमारा अंदरूनी मामला है।
- एएस रेड्डी, जीएम एचपीसीएल
Updated on:
30 Mar 2024 12:58 am
Published on:
30 Mar 2024 12:57 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
