31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पेट्रोलियम: धरना देकर कांग्रेसियों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

कुर्मी समाज ने मंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

2 min read
Google source verification
congress

पेट्रोलियम: धरना देकर कांग्रेसियों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

भोपाल/मंडीदीप। शहर के समीप स्थित तहसील मुख्यालय गौहरगंज में शुक्रवार को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने एसडीएम संजय उपाध्याय को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। काग्रेंस नेता औंर कार्यकर्ताओं ने धरना देकर विरोध प्रदर्शन भी किया। ज्ञापन में पेट्रोल डीजल के प्रतिदिन बढ़ रहे दामों को कम करने की मांग की गई है।

ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष दीपेश मीणा ने कहा कि पेट्रोलियम के बढते दामों ने आम आदमी की कमर तोड़ कर रख दी है, एक और केन्द्र सरकार की अधीनस्त कंपनियां प्रतिदिन दाम बढ़ा रहीं हैं, वहीं प्रदेश सरकार द्वारा इस पर लगाए जा रहे भारीभरक करों के चलते आम आदमी को देश में सबसे मंहगा डीजल पेट्रोल खरीदने पर मजबूर होना पड़ रहा है। महेश जैन, आशिश गौर, तूफान सिंह राजपूत, वीरेन्द्र मीणा, राजू मेहरा, आशिश पाल सहित अनेक लोग मौजूद थे।

सिटी बसों को औबेदुल्लागंज तक चलाए जाने की मांग

इधर औबेदुल्लागंज के संस्कृति एवं पर्यटन राज्यमंत्री सुरेंद्र पटवा से क्षेत्र के कुर्मी, गौर समाज ने भोपाल में संचालित सिटी बसों और एसी बसों को औबेदुल्लागंज तक चलाए जाने की मांग की है। कुर्मी समाज के युवाओं ने शुक्रवार को तहसील मुख्यालय गौहरगंज कार्यालय पहुंचकर राज्यमंत्री पटवान नाम ज्ञापन तहसीलदार चंद्रशेखर श्रीवास्तव को सौंपकर यह मांग की है।

ज्ञापन में कहा कि भोपाल में संचालित सिटी बसें और एसी बसें मंडीदीप से होकर वर्धमान कंपनी के गेट तक आती है। इन्हें छह किमी दूर औबेदुल्लागंज तक बढ़ाया जाए। औबेदुल्लागंज और आसपास गांव से करीब एक हजार लोग मिनी बसों से रोजाना भोपाल ड्यूटी जाते हैं। करीब 500 विद्यार्थी भोपाल अध्ययन करने जाते हैं। औबेदुल्लागंज में स्थित करीब 15 शासकीय कार्यालयों के कर्मचारी वर्षों से मिनी बसों से अपडाउन कर रहे हैं।

युवाओं ने तहसीलदार को बताया कि सबसे अधिक परेशानी मिनी बसों में महिलाओं को उठानी पड़ रही है। जिसे देखना वाला कोई नहीं है। ज्ञापन देने वालों में कुर्मी समाज के जिला अध्यक्ष सर्वेश पटेल, संजय गौर, दिलीप गौर, नीतेश गौर, अभिषेक गौर, रमेश गौर, अर्पित गौर, दुर्गाप्रसाद गौर आदि युवा शामिल है।