7 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Privacy Tips : फोन गैलरी से यूं छिपाएं अपनी पर्सनल तस्वीरें और वीडियो, कोई भी नहीं देख पाएगा

Privacy Tips : स्मार्टफोन से ली गई सभी तस्वीरें आपकी डिवाइस की फोटो गैलरी में दिखती हैं। जब भी आप गैलरी को खोलते हैं तो सभी तस्वीरें आपके आसपास मौजूद उन लोगों को भी दिखती हैं, जिन्हें आप वे तस्वीरें नहीं दिखाना चाहते। ऐसे में निजी तस्वीरों को आप गैलरी से आसानी से हाइड कर सकते हैं। आइए जानते हैं, गैलरी से उन तस्वीरों को कैसे हाइड कर सकते हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
gettyimages-686932265-170667a.jpg

mobile Privacy Tips

गूगल फोटो

हर एंड्रॉयड फोन में गूगल फोटो ऐप इंस्टॉल होता है। निजी तस्वीरों को मुख्य गैलरी से छिपाने के लिए गूगल फोटो में एक लॉक्ड फोल्डर सेट कर सकते हैं। जब तस्वीरों को इस फोल्डर में ले जाते हैं, तो आपकी डिवाइस पर इमेज-ब्राउजिंग ऐप में दिखाई नहीं देंगी। इसे सेट करने के लिए लाइब्रेरी > यूटिलिटीज >लॉक्ड फोल्डर पर जाएं और फिर ऑनस्क्रीन निर्देशों का पालन करें। इसके अलावा आप कुछ थर्ड-पार्टी ऐप्स की मदद भी ले सकते हैं।

वॉल्टी

वॉल्टी खुद की फोटो गैलरी के साथ आता है। आपके द्वारा लॉक की गई कोई भी फोटो केवल इसके भीतर ही देखी जा सकेगी। गैलरी आपको कई वॉल्ट बनाने की सुविधा भी देती है। इससे आपके पास अलग-अलग लोगों को दिखाने के लिए फोटो के अलग-अलग सेट हो सकते हैं।

कीपसेफ

इसमें सभी तस्वीरें पासवर्ड से सुरक्षित और एन्क्रिप्टेड होती हैं और आप ऐप के क्लाउड स्टोरेज में अपनी तस्वीरों का बैकअप ले सकते हैं। ऐप में ऐसी सुविधा भी है, जो इसके ऑनस्क्रीन आइकन को छुपाती है। इसमें स्नैपचैट-एस्क सेल्फ-डिस्ट्रक्शन फीचर है, जो ऐप के अन्य यूजर्स के साथ 20 सेकंड के बाद स्वयं-डिलीट होने वाली तस्वीरें साझा करने का विकल्प देता है।

लॉकमायपिक्स

यह एंड्रॉयड फोन या टैबलेट पर असीमित संख्या में फोटो या वीडियो को छिपाने के लिए स्टैंडर्ड-ग्रेड एइएस एन्क्रिप्शन का इस्तेमाल करता है। इसमें एक अलग पिन के साथ फेक डिकॉय वॉल्ट बनाने की सुविधा भी मिलेगी। यहां एसडी कार्ड पर फोटो के लिए भी सपोर्ट मिलता है।