
love astrology
भोपाल। वैसे तो आपने कई बार सोचने की कोशिश की होगी कि अपने पिछले जन्म में आप क्या थे लेकिन शायद इस बात का उत्तर कभी ही आपको मिला हो। इस बात का पता कुछ ही लोगों को मिलता है। कई बार आपके साथ कई ऐसी घटनाएं हो जाती है जिनका आपका आपके सामान्य जीवन से दूर-दूर तक कोई भी लेना-देना नहीं होता है। शहर के ज्योतिषाचार्य पंडित जगदीश शर्मा बताते है कि जीवन में कई बार कुछ ऐसी चीजें होती है जो आपके पूर्व जीवन को समझाने की कोशिश करती है। वहीं दूसरी ओर अगर हम आत्माओं आलोकिक शक्तियों और पुनर्जन्म की बातें ये आज भी रहस्य हैं। अगर आप सच में मानते हैं कि पुनर्जन्म सच में होता है तो आप जरूर जानना चाहेंगे कि आपकी आत्मा ने पहली बार जन्म कब लिया है मनुष्य रूप में इससे पहले आप कितने बार जन्म लिया है। पंडित जी बताते है कि अगर आपको आगे दिए गए पांच लक्षणों में कोई भी लक्षण दिखता है तो आप भी जान सकते हैं कि आपकी आत्मा ने इससे पहले कितनी बार जन्म लिया है।
- अगर आपको अपने ही घर में किसी भी प्रकार का अनजाना सा डर लगता हो लेकिन उस डर का आपके आज से कोई लेना-देना नहीं है तो आप समझ जाइए कि इस सीधा नाता आपके पूर्वजन्म से रहता है। अगर आपको पानी और आग से बिना वजह डर लगता है जबकि आपके जीवन में इन दोनों को लेकर कोई भी घटना न घटी हो तो समझ जाएं ऐसे लक्षण आपकी किसी पूर्वजन्म की घटना की ओर आकर्षित करता है।
- रात में सोने के दौरान अगर आपको एक ही सपना बार-बार आता है तो इसका नाता आपके पूर्वजन्म से हो सकता है। जैसे कि सपने में दिखने वाले लोग आपको पहचाने से लगते हैं लेकिन आप अपनी असल जिंदगी में उनको कभी नहीं देखे हो। इसका सीधा मतलब ये है कि वो व्यक्ति आपके पूर्वजन्म से जुड़ा हुआ है।
- आप जब भी किसी अजनबी से मिलते है तो पहली बार में मिलने पर ही आपको अपनापन लगाता है और आप ये सोचते है कि इससे आप पहले भी कई बार मिल चुके है तो हो सकता है वह आपके पिछले जन्म में कोई आपका अपना हो।
- अगर आप अपने जीवन में किसी चीज के लिए खास भावनात्मक जुड़ाव रखते हो जैसे अनाथ बच्चों गरीब बूढ़े अपाहिजों भिखारियों के प्रति खास दया हो आपके ना चाहते हुए भी उनके प्रति दिल में बेहद दया और आपके मन में उनके प्रति कुछ करने का जज्बा जागता हो। इसका अर्थ ये भी हो सकता है कि आप पूर्व जन्म में ऐसी किसी परिस्थिति से जुड़े होंगे।
- ऐसा कई बार होता है कि आप ऐसे लोगों के संपर्क में आते हैं जो कहते होंगे की कुछ बुरा होने से पहले ही उनको इस बात का एहसास होने लगता है। कि कुछ बुरा होने वाला है। और वह अनहोनी होने के डर से डरते रहते हैं। और आप इसे अपने मन का वहम या बेकार का डर की भावना भी नहीं कह पाते। और कई बार आपका डर सही साबित होता है। तो ये आपके पूर्व जन्म से जुड़े लक्षण हो सकते हैं।
Published on:
26 May 2018 05:50 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
