
pm kisan samman nidhi yojana
भोपाल। प्रधानमंत्री किसान योजना (PM Kisan Samman Nidhi) की 10वीं किस्त का किसानों को बेसब्री से इंतजार है. पहले ये अंदाजा लगाया जा रहा था कि 15 दिसंबर तक किसानों के खाते में किस्त के पैसे आ जाएंगे, लेकिन तमाम मीडिया रिपोर्टस के अनुसार उम्मीद जताई जा रही है कि आज यानी गुरुवार 16 दिसंबर को प्रधानमंत्री 10वीं किस्त जारी कर सकते हैं।
जानकारी के लिए बता दें सरकार किसानों के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojna) की तरह कई योजनाएं चला रही है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को 6000 रुपये सालाना मिलते हैं। अब तक 9 किस्त जारी हो चुकी हैं। 10वीं किस्त आज किसानों के अकाउंट में क्रेडिट हो सकती है।
10वीं किस्त' को लेकर कर सकते हैं घोषणा
दरअसल, पीएम मोदी ने अभी तक 10वीं किस्त को लेकर कोई तारीख का ऐलान नहीं किया है. कयास लगया जा रहा है कि 16 दिसंबर को गुजरात सरकार द्वारा प्राकृतिक खेती के तौर-तरीकों पर आयोजित एक कृषि कार्यक्रम में पीएम ऑनलाइन समारोह को संबोधित करेंगे. इस समारोह में लगभग 5000 से अधिक किसानों के भाग लेने की संभावना है. साथ ही लोगों को उम्मीद है कि प्रधानमंत्री इस कार्यक्रम में पीएम 'किसान की 10वीं किस्त' को लेकर घोषणा कर सकते हैं.
दस्तावेजों को किया गया अनिवार्य
पीएम किसान योजना में होने वाले फर्जी आवेदनों को रोकने के लिए सरकार ने पीएम किसान योजना में कुछ दस्तावेजों को अनिवार्य कर दिया है। ऐसे में इन दस्तावेजों के बगैर आप आवेदन की प्रक्रिया को पूरी नहीं कर सकते हैं। या आपने इस योजना के तहत यह दस्तावेज नहीं दिया है तो पीएम किसान सम्मान निधि का पैसा रुक सकता है। सरकार ने इस योजना के तहत राशन कार्ड व घोषणा पत्र को अनिवार्य किया है। यानी अब आवेदन करने पर आपको राशन कार्ड नंबर, आधार कार्ड, खतौनी, बैंक विवरण, घोषणा पत्र व अन्य जरुरी दस्तावेज देने होंगे।
ऐसे चेक करें स्टेटस
- सबसे पहले pmkisan.gov.in वेबसाइट पर जाएं।
- अब 'Farmers Corner' के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद लाभार्थी सूची (Beneficiary Status) पर क्लिक करें।
- अब अपने राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव का नाम दर्ज करें।
Published on:
16 Dec 2021 12:31 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
