
PM Kisan Samman Nidhi Yojana
PM Kisan Samman Nidhi : किसानों के खाते में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (17th instalment of the PM-KISAN Scheme) की किस्त मंगलवार को आएगी। मप्र में यह राशि 79.81 लाख किसानों को मिलेगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) आज 18 जून 2024 को पीएम-किसान योजना की किस्त जारी करेंगे, जिसमें 9.26 करोड़ से अधिक किसानों को 20,000 करोड़ रुपये से अधिक का लाभ मिलेगा।
प्रत्येक पात्र किसानों के खाते में 2 हजार रुपए आएंगे। इस मौके पर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) भी शामिल रहेंगे।
अगर आप सम्मान निधि चेक करना चाहते हैं तो इन स्टेप्स को फॉलो करें….
-सबसे पहले, पीएम किसान सम्मान निधि योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं।
-वेबसाइट खुलने के बाद, आपको पीएम किसान योजना का ऑनलाइन पोर्टल पर जाएं।
-होमपेज पर, ‘Know Your Status’ विकल्प पर क्लिक करें।
-एक नया पेज दिखाई देगा जहाँ आपको अपना पंजीकरण नंबर, मोबाइल नंबर, कैप्चा और ओटीपी दर्ज करना होगा।Know Your Status खुलने के बाद आपको रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज कराना होगा।
इसके बाद आधार नंबर दर्ज करें फिर आपके नंबर पर ओटीपी जाएगा. इसके बाद आप मांगी हुई डिटेल्स को भरकर अपना स्टेटस देख सकते हैं।
पीएम किसान मोबाइल ऐप के माध्यम से किसान अपने भुगतान की स्थिति की जांच कर सकते हैं. ऐप को Google Play Store या Apple App Store से डाउनलोड किया जा सकता है. पंजीकरण संख्या या आधार नंबर दर्ज करें, ओटीपी दर्ज करें और लॉगिन पर क्लिक करें. लाभार्थी स्थिति पर क्लिक करें और स्क्रीन पर भुगतान की स्थिति दिखाई देगी.
Updated on:
18 Jun 2024 09:35 am
Published on:
18 Jun 2024 08:56 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
