
भोपाल दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Photo Source- Narendra Modi 'X' Handle)
PM Modi Bhopal Visit : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार यानी आज मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल दौरे पर हैं। लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जन्म जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित महिला सशक्तिकरण महासम्मेलन में शामिल हो रहे हैं। खास बात ये है कि, आयोजन सिंदूरी रंग की थीम पर आधारित है, जिसके चलते भारतीय जनता पार्टी ने आयोजन में आने वाली महिलाओं से सिंदूरी रंग की साड़ी पहनकर आने की अपील की है। इसी के चलते आयोजन की शुरुआत से पहले सभा स्थल पर हजारों की संख्या में महिलाएं सिंदूरी रंग की साड़ियां पहने नजर आ रही हैं।
बता दें कि, ऑपरेशन सिंदूर के बाद ये प्रधानमंत्री का पहला मध्य प्रदेश दौरा है। कार्यक्रम के सारे सूत्र यानी सुरक्षा से लेकर प्रबंधन तक महिलाओं के ही हाथों में दिखाई देंगे। इसी आयोजन के साथ प्रधानमंत्री इंदौर मेट्रो, दतिया- सतना एयरपोर्ट का वर्चुअल लोकार्पण और उज्जैन में 29 कि.मी लंबे घाट का वर्चुअल भूमिपूजन करेंगे।
प्रधानमंत्री निवास से जारी पीएम नरेंद्र मोदी के मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल दौरे का पूरे प्रोग्राम का एक टेंटेटिव शेड्यूल जारी किया है। जारी शेड्यूल के तहत प्रधानमंत्री भोपाल में 2 घंटे 10 मिनट के आसपास रहेंगे। आइये जानते हैं, पीएम नरेंद्र मोदी का दिल्ली से लेकर भोपाल और भोपाल से लेकर दोबारा दिल्ली लौटने तक का पूरा शेड्यूल।
-सुबह 9.30 बजे- प्रधानमंत्री दिल्ली एयरपोर्ट से विशेष विमान के जरिए भोपाल एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे।
-सुबह 10.55 बजे- प्रधानमंत्री विशेष विमान से भोपाल एयरपोर्ट पर लेंड करेंगे। यहां मुख्यमंत्री मोहन यादव, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा समेत भाजपा के कई नेता उनका स्वागत करेंगे।
-सुबह 11.00 बजे- भाजपा नेताओं से मुलाकात के बाद पीएम भोपाल एयरपोर्ट पर ही हेलीपेड के लिए निकलेंगे।
-सुबह 11.20 बजे- हेलीकॉप्टर से जम्बूरी मैदान के निकट स्थित हेलीपेड पर पहुंचेंगे।
-सुबह 11.25 बजे- बायरोड सभा स्थल के लिए रवाना होंगे।
-सुबह 11.30 बजे- जम्बूरी मैदान स्थित महासम्मेलन स्थल पहुंचेंगे।
-दोपहर 12.30 बजे- लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जन्म जयंती महासम्मेलन में शिरकत के बाद रवाना होंगे।
-दोपहर 12.35 बजे- आयोजन स्थल के निकट बने हेलीपेड के लिए बायरोड रवाना होंगे।
-दोपहर 12.40 बजे- हेलीपेड से भोपाल एयरपोर्ट के हेलीपेड के लिए जेलीकॉप्टर से रवाना होंगे।
-दोपहर 01.00 बजे- भोपाल एयरपोर्ट पहुंचेंगे।
-दोपहर 01.05 बजे- विशेष विमान से भोपाल एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
Updated on:
31 May 2025 10:38 am
Published on:
31 May 2025 09:33 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
