20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

PM मोदी आ रहे हैं भोपाल, ये रास्ते रहेंगे बंद

PM Modi in Bhopal MP * 25 सितंबर बीजेपी का कार्यकर्ता महाकुंभ * 10 लाख कार्यकर्ता होंगे शामिल * PM मोदी करेंगे संबोधित

4 min read
Google source verification
pm_modi_in_bhopal_these_route_will_be_closed_due_to_bjp_workers_mahakumbh_in_jamburi_maidanbhel_area_bhopal.jpg

pm modi in Bhopal MP : क्या आप भेल, पिपलानी के आसपास रहते हैं, तो आपको बता दें कि 25 सितंबर सोमवार को जाम की स्थिति बन सकती है। स्कूल, कॉलेज, दुकानें आदि बंद हो सकते हैं। दरअसल 25 सितंबर को पीएम नरेंद्र मोदी के साथ सीएम शिवराज सिंह चौहान का काफिला शहर के इन रूट से सफर करेगा। बताते चलें कि सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भोपाल में होंगे। वे यहां पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जन्म जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यकर्ता महाकुंभ को संबोधित करेंगे।

इस महाकुंभ में बीजेपी के 10 लाख कार्यकर्ताओं को लाने का लक्ष्य रखा गया है। 10 लाख कार्यकर्ताओं का यह आयोजन 25 सितंबर सोमवार को भेल क्षेत्र के जंबूरी मैदान में आयोजित किया जाएगा। इस आयोजन को लेकर प्रदेश की भाजपा पूरी तरह से तैयारियों में जुटी हुई है। इस संदर्भ की एक समीक्षा बैठक भी आयोजित की गई। प्रदेश कार्यालय में आयोजित इस बैठक में महाकुंभ के इस आयोजन की समीक्षा की गई। बैठक में शामिल हुए भाजपा के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश और प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद ने महाकुंभ में आने वाले कार्यकर्ताओं के लिए कार्यक्रम की सामग्री और प्रवेशिका भी वितरित की।

ये भी पढ़ें :जब नहीं हो सका गणेश प्रतिमा विसर्जन, तो शेष नाग ने की गजानन की रक्षा, आज सबकी मुराद करते हैं पूरी
ये भी पढ़ें : Motivational Story: जिंदगी के 'दंगल' में बेटी को मिला पिता का सहारा, खेत को बना दिया खेल का मैदान

तो नहीं मिलेगी महाकुंभ में शामिल होने की अनुमति

जिले से आने वाले कार्यकर्ताओं को प्रस्तावित नामों के आधार पर ही प्रवेशिका दी जाएगी और बिना प्रवेशिका के महाकुंभ में शामिल होने की अनुमति नहीं मिलेगी। वहीं बूथ कमेटी के कार्यकर्ता ही कार्यक्रम में शामिल होंगे।

फिलहाल नहीं आया आदेश

भेल के क्षेत्र में 25 सितंबर को बाजार बंद रहने की पूरी-पूरी संभावना है। लेकिन फिलहाल इस संदर्भ का कोई भी प्रोटोकॉल, गाइड लाइन या दिशा-निर्देश नहीं आए हैं। भेल व्यापारी समिति से मिली जानकारी के मुताबिक ऐसा कोई आदेश आएगा तो बाजार बंद किए जा सकते हैं।

स्कूली बच्चों को हो सकती है परेशानी

बीजेपी के इस कार्यकर्ता महाकुंभ में करीब 10 लाख कार्यकर्ताओं को जुटाने का लक्ष्य रखा गया है। ऐसे में भेल, पिपलानी, अयोध्या नगर के इलाकों में जाम की स्थिति बन सकती है। दरअसल पिछली बार प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के ट्रैफिक प्लान को देखा जाए, तो कई स्कूलों में छुट्टी घोषित की गई थीं। कई रूट की बसों का संचालन रोक दिया गया था। वहीं ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रखने रूट बदले गए, तो जाम की स्थिति भी बनी थी। हालांकि यह निर्णय स्कूलों ने खुद लिया था कि उनके यहां छुट्टी रखी जानी चाहिए। ऐसे में इस बार भी भेल और उसके आसपास के क्षेत्रों में स्कूलों में छुट्टी हो सकती है। बाजार बंद रह सकते हैं।

ये भी पढ़ें : एकात्मधाम का मंगल तिलक, सीएम शिवराज ने किया आदि शंकराचार्य की 108 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण
ये भी पढ़ें :इस बार गणेश विसर्जन पर यहां तैनात रहेंगे गोताखोर, शाम 6 बजे से पहले करना होगा विसर्जन

पार्किंग पॉइंट चिह्नित

ट्रैफिक पुलिस के अनुसार जंबूरी मैदान में आने वाले लोगों के लिए फिलहाल 10 पार्किंग पॉइंट चिह्नित किए गए हैं। नगर निगम और पीडब्लूडी को पुलिस ने इलाके में चिह्नित पार्किंग स्थानों को पूरा करने की जिम्मेदारी दी है।

कार्यक्रम में आने वाले वाहनों का संभावित रूट

* इंदौर की तरफ से आने वाली बसें खजूरी सड़क, बकानियॉ डिपो होते हुए मुबारकपुर, लाम्बाखेड़ा, चौपड़ा कला, पटेल नगर बायपास, आनंद नगर से जम्बूरी मैदान कट पाइंट का उपयोग करते हुए बस पार्किंग स्थल में वाहन पार्क कर सकेंगे।

* सागर/रायसेन की तरफ से आने वाले सभी वाहन पटेल नगर चौराहा से आनंद नगर पहुंचेंगे। फिर जम्बूरी मैदान में बाईं ओर मुड़कर बस पार्किंग में पार्क करेंगे

* होशंगाबाद रोड की तरफ से आने वाले 11 मील से आउट बायपास होकर जम्बूरी मैदान पर बस पार्किंग में वाहन पार्क कर सकेंगे।

* राजगढ़ (ब्यावरा) की ओर से आने वाले मुबारकपुर जोड़, लांबाखेडा जोड़, चौपड़ाकला जोड़, पटेल नगर बायपास, आनंद नगर से जम्बूरी मैदान कट पॉइंट का उपयोग करते हुए बस पार्किंग में वाहन पार्क कर सकेंगे।

* जंबूरी मैदान में पार्किंग व्यवस्था

- कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गोविन्दपुरा टर्निंग से महात्मा गांधी चौराहे की ओर आने वाले लोग चार पहिया वाहन, महात्मा गांधी स्कूल पार्किंग और महात्मा गांधी तिराहा से होते हुए सेंट जेवियर स्कूल के पीछे अपना वाहन पार्क कर सकेंगे।

- वीआईपी पासधारी वाहन गोविन्दपुरा टर्निंग से महात्मा गांधी चौराहा से होते हुए अयप्पा मंदिर, गैस गोदाम होकर सेंट जेवियर स्कूल के सामने वीआईपी पार्किंग में वाहन पार्क कर सकेंगे।

- मीडिया के वाहन गोविन्दपुरा टर्निंग से महात्मा गांधी चौराहा से होते हुए अयप्पा मंदिर और गैस गोदाम के बीच मीडिया पार्किंग में वाहन पार्क कर सकेंगे।

यहां पूरी तरह बंद रहेगा ट्रैफिक

* जम्बूरी मैदान के सामने की रोड यानि महात्मा गांधी चौराहा, भेल गोविंदपुरा से अवधपुरी चौक तक।

* आईएसबीटी से पिपलानी और करोंद होते हुए इंदौर, उज्जैन जाने वाली यात्री बसें पुराने शहर से होकर जा सकती हैं।

* यात्री बसों का नादरा बस स्टैंड की तरफ प्रवेश प्रतिबंधित हो सकता है।

* इंदौर, उज्जैन की ओर से आने वाली यात्री बसें हलालपुर बस स्टैंड पर ही स्टॉप हो सकती हैं।

* इन रेड बसों का रूट हो सकता है डायवर्ट एसआर 5 , 307, 311।

ये भी पढ़ें : देश की ही नहीं ये हैं दुनिया की Top 10 Tallest Statues, MP के हिस्से हैं अब दो नाम

ये भी पढ़ें : आदि शंकराचार्य की प्रतिमा का अनावरण, जानें क्यों स्थापित की गई 12 वर्षीय बाल आचार्य शंकर की प्रतिमा