16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

PM Modi MP Visit: पीएम मोदी को लेकर भोपाल में High Alert , बंद रहेंगे ये रास्तें

PM Modi MP Visit- कल घरों से बाहर निकलें तो इन रास्तों पर बिल्कुल न जाएं....

less than 1 minute read
Google source verification
new_project.jpg

PM Narendra Modi

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को राजधानी में दो कार्यक्रम में शामिल होने आ रहे हैं। एक दिवसीय कार्यक्रम को लेकर यातायात विभाग में मंगलवार को शहर के कई रुटों को परिवर्तित किया है जिससे कि शहरवासियों को आवागमन में परेशानियां ना उठाने पड़े। आपको जानकारी के लिए बता दें कि अगर आप भी कल घरों से बाहर निकलें तो इन रास्तों पर बिल्कुल न जाएं। जानिए कौन से हैं वे रास्तें.....

-सभी प्रकार के वाहनों का सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक बागसेवनिया थाने से मानसरोवर तिराहा तक और बोर्ड ऑफिस चौराहे से बागसेवनिया थाना तिराहा तक आवागमन बंद रहेगा।

-बोर्ड ऑफिस की ओर से जाने वाले वाहन गोविन्दपुरा टर्निंग, आईएसबीटी बस स्टैंड , हबीबगंज स्टेशन प्लेटफार्म नम्बर-05 का उपयोग कर सकेंगे। मिसरोद की ओर से आने वाले वाहन बागसेवनिया थाना तिराहा से अरविन्द विहार कॉलोनी से एम्स अस्पताल हबीबगंज नाका होते हुए आवागमन कर सकेंगे।

-मोतीलाल नेहरू स्टेडियम कार्यक्रम के लिए डायवर्सन व्यवस्था सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक लागू रहेगी।

-सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश उपरोक्त सम्मेलन स्थल की ओर आने वाले मार्गों बोर्ड ऑफिस तिराहे से जेल मुख्यालय रोटरी की ओर, लिली चौराहे से पुलिस मुख्यालय की ओर, रोशनपुरा से गांधी पार्क तिराहे की ओर पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा।

-रोशनपुरा चौराहा से भारत टॉकीज की ओर जाने वाले वाहन बाणगंगा, मछलीघर, खटलापुरा, पीएचक्यू तिराहा, लिली टॉकीज से जा सकेंगे। टीटी नगर से रेल्वे स्टेशन, बस स्टैण्ड की ओर जाने वाली मिनी बसें और बड़ी बसें लिंक रोड नंबर-1 से होते हुए बोर्ड ऑफिस चौराहा प्रेस कॉम्प्लेक्स,केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक-1,सुभाष नगर आरओबी ब्रिज, प्रभात चौराहा, बोगदापुल से होकर भारत टॉकीज की ओर सकेगी।