
नई दिल्ली/भोपाल.भाजपा ( BJP ) महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ( Kailash Vijayvargiya ) के बेटे आकाश विजयवर्गीय ( akash vijayvargiya ) का मामला अब पीएम मोदी तक पहुंच गया है। नई दिल्ली में मंगलवार को भाजपा संसदीय दल की बैठक में पीएम मोदी ( pm modi )ने इस मुद्दे पर नाराजगी हाजिर करते हुए कहा है कि ऐसे लोगों को पार्टी से बाहर निकाल देना चाहिए। सूत्रों का कहना है कि पीएम मोदी ने बैठक में कहा है कि बेटा किसी का भी हो ऐसे लोगों को पार्टी से बाहर निकाल देना चाहिए। ऐसे लोगों को बर्खास्त कर देना चाहिए पार्टी में ऐसा वर्ताव स्वीकार नहीं किया जाएगा। सूत्रों का कहना है कि पीएम मोदी के इस बयान के बाद आकाश के खिलाफ आज बड़ी कार्रवाई हो सकती है।
किसी के बेटे को नहीं मिलेगी छूट
पीएम मोदी ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा है कि बेटा किसी का भी हो ऐसे लोगों को पार्टी में कोई भी छूट नहीं मिलेगी। मैं पार्टी के लि खून-पसीना बहा रहा हूं और पार्टी के लोग ऐसी हरकतें कर रहे हैं। पार्टी के लोगों का ऐसा व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। बता दें कि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ( Amit Shah )ने प्रदेश नेतृत्व से इस मामले में रिपोर्ट मांगी थी।
पीएम मोदी ने साध्वी प्रज्ञा के मामले में भी प्रकट की थी नाराजगी
इससे पहले पीएम मोदी ने भोपाल से सांसद साधअवी प्रज्ञा के गोड़से पर दिए गए बयान पर नाराजगी जाहिर की थी। पीएम मोदी ने कहा था कि मैं प्रज्ञा सिंह ठाकुर को कभी भी दिल से माफ नहीं कर पाऊंगा। उसके बाद पीएम मोदी ने संसद हाल में साध्वी से पहली मुलाकात में अनदेखी की थी। सोशल मीडिया में इसका वीडियो भी वायरल हुआ था।
कैलाश विजयवर्गीय ने बेटे को बताया था कच्चा खिलाड़ी
बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने अपने बेटे आकाश विजयवर्गीय के द्वारा नगर निगम अधिकारियों के साथ मारपीट करने को लेकर उन्होंने आकाश का कच्चा खिलाड़ी बताया है। इसके साथ ही उन्होंने इंदौर नगर निगम पर भी निशाना साधा था।
क्या है मामला
26 जून को आतिक्रमण करने आए नगर निगम कर्मचारियों को भाजपा विधायक आकाश विजयवर्गीय ने बैट से पीटा था। जिसके बाद मामला बढ़ गया था। मामला बढ़ने के बाद आकाश विजयवर्गीय को गिरफ्तार किया गया था। शनिवार को उन्हें भोपाल की विशेष अदालत से जमानत मिली थी उसके बाद वो रविवार सुबह इंदौर जिला जेल से रिहा किए गए थे।
Updated on:
02 Jul 2019 12:11 pm
Published on:
02 Jul 2019 11:27 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
