
14 सितंबर को पीएम मोदी मध्यप्रदेश के दौरे पर...।
सालभर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह 7वां दौरा है। मोदी गुरुवार 14 सितंबर को बीना पहुंच रहे हैं। खास बात यह है कि वे अगले 12 दिनों में तीन बार मध्यप्रदेश के दौरे पर रहेंगे। इसके बाद वे छत्तीसगढ़ चले जाएंगे। इस दौरान उनका मिनट टू मिनट कार्यक्रम तय हो गया है। प्रधानमंत्री दिल्ली से सीधे भोपाल पहुंचेंगे और 5 मिनट में ही हेलीकाप्टर से बीना रवाना हो जाएंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 सितंबर को एक बार फिर मध्यप्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं। पीएम मोदी का सालभर में यह 7वां दौरा है। जबकि अगले 12 दिनों में वे तीन बार मध्यप्रदेश के दौरे पर रहेंगे। इधर, पीएम मोदी का बीना आने का मिनट टू मिनट कार्यक्रम तय हो गया है, पीएम मोदी गुरुवार को दिल्ली से सीधे भोपाल एयरपोर्ट आएंगे, वे यहां सिर्फ 5 मिनट के लिए आ रहे हैं।
वे पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड के बीना रिफाइनरी में पेट्रोकेमिकल काम्पलेक्स सहित 10 अन्य नई औद्योगिक परियोजनाओं समेत 50 हजार 700 करोड़ के प्रोजेक्ट के भूमिपूजन और शिलान्यास करने आ रहे हैं।
पीएम मोदी गुरुवार 14 सितंबर को सुबह 11.05 बजे बीना रिफाइनरी के हेलीपेड पर पहुंचेंगे। इसके बाद वे कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे। वे 11.15 बजे से 11.30 बजे तक विशेष वाहन से पंडाल में जनता का अभिनंदन स्वीकार कर जन दर्शन करेंगे। इसके बाद 11.30 से 11.45 बजे तक प्लांट का लोकार्पण करेंगे। 11.45 बजे मंच पर पहुंचेंगे। 12.05 बजे से 12.10 बजे तक बीपीसीएल बीना में शिलान्यास करेंगे। इसके बाद 12.10 से 12.15 बजे तक मध्यप्रदेश के विभिन्न औद्योगिक परिसरों का शिलान्यास करेंगे। इसके बाद 12.15 बजे से वह अपना संबोधन शुरू करेंगे। इससे पहले 12 अगस्त को पीएम मोदी खजुराहो एयरपोर्ट पर लैंड हुए थे, वहां से हेलीकाप्टर के जरिए सागर में संत रविदास लोक का भूमिपूजन करने आए थे।
पीएम का मिनट 2 मिनट कार्यक्रम
8:45 पर दिल्ली से टेकऑफ
10:05 पर भोपाल एयरपोर्ट पर लैंडिंग।
10:10 पर भोपाल से बीना हेलीकाप्टर से प्रस्थान।
11:05 पर बीना हेलीपेड पर लैंडिंग।
11:15 से 12.30 तक जनदर्शन।
11.45 बजे मंच पर पहुंचेंगे।
12.05 बजे से 12.10 बजे तक बीपीसीएल बीना में शिलान्यास करेंगे।
-12:15 से संबोधन।
-13:30 पर भोपाल एयरपोर्ट आएंगे।
-14:45 पर रायगढ़ छत्तीसगढ़ पहुंचेंगे।
विशेष रथ में सवार होंगे पीएम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली से विशेष विमान से भोपाल एयरपोर्ट पहुंचेंगे, यहां से वे हेलीकाप्टर से बीना पहुंचेंगे। बीना में पीएम मोदी कुल 1 घंटा 10 मिनट रुकेंगे। इसी कार्यक्रम में नया प्रयोग किया जा रहा है, जिसमें पीएम मोदी हेलीपेड से सीधे मंच पर जाने की जगह जनता के बीच से होते हुए मंच पर पहुंचेंगे। इसके लिए अधिकारियों ने एक विशेष रथ जैसा वाहन तैयार किया है। कार्यक्रम स्थल पर बने डोम में 126 सेक्टर बनाए गए हैं, इसमें से 64 सेक्टर से पीएम गुजरेंगे।
चार कैबिनेट मंत्री बने मिनिस्टर इन वेटिंग
पीएम मोदी की 14 सितंबर की मध्यप्रदेश यात्रा को लेकर प्रदेश के चार मंत्रियों को पीएम एन वेटिंग नामित किया है। गृह, जेल एवं संसदीय कार्य मंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा भोपाल एयरपोर्ट पर मोदी की अगवानी करेंगे। इसके बाद नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह बीना हैलीपेड पर पीएम की अगवानी करेंगे। बीना में होने वाले मुख्य आयोजन स्थल पर पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव अगवानी करेंगे। वहीं राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत पीएम के प्रस्थान समय विदाई देंगे। गौरतलब है कि राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और राष्ट्र अध्यक्ष के दौरे और कार्यक्रमों के लिए राज्य सरकारें सीनियर मंत्रियों को उनके स्वागत और विदाई के लिए नामित करती है। वरिष्ठ मंत्री राज्य का प्रतिनिधित्व करते हैं, ये एक निर्धारित प्रोटोकॉल भी है।
यह भी पढ़ेंः
पीएम के अब तक के दौरे
18 सितंबर को ओंकारेश्वर में एकात्म धाम का लोकार्पण।
14 सितंबर को सागर जिले के बीना में प्लांट का भूमिपूजन।
12 अगस्त को सागर में संत रविदास मंदिर का भूमिपूजन।
1 जुलाई को शहडोल में आयुष्मान कार्ड धारक व ग्रामीण संवाद किया।
27 जून को भोपाल में वंदेभारत ट्रेन शुभारंभ व कार्यकर्ता सम्मेलन।
24 अप्रेल को रीवा में पंचायती राज सम्मेलन को संबोधित किया।
1 अप्रेल को भोपाल में वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई।
11 अक्टूबर 22 को उज्जैन में महाकाल लोक परिसर का लोकार्पण।
17 सितंबर 22 को कूनो में चीतों को छोड़ने के लिए आए।
25 सितंबर को भी भोपाल आएंगे मोदी
14 सितंबर को बीना में कार्यक्रम के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भोपाल भी आने वाले हैं। वे 25 सितंबर को 'कार्यकर्ता महाकुंभ' को संबोधित करेंगे। इस महाकुंभ में प्रदेशभर से 10 लाख कार्यकर्ता एक साथ शामिल होंगे। इसी आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शामिल होंगे। चुनाव से पहले यह भाजपा का सबसे बड़ा शक्ति प्रदर्शन माना जा रहा है। इससे पहले, प्रदेश में जन आशीर्वाद यात्राएं निकाली जाएंगी, जिसका समापन 25 सितंबर को होगा।
Updated on:
13 Sept 2023 04:33 pm
Published on:
13 Sept 2023 02:05 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
