18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वंदेभारत के साथ भव्य नए स्टेशन की भी सौगात देेंगे पीएम, निशातपुरा में रूकेंगी सात ट्रेनें

हॉल्ट के लिए दिल्ली, चैन्नई, इंदौर की ट्रेनों का चयन, 20 करोड़ में हुआ स्टेशन का विकास

less than 1 minute read
Google source verification
nishatpura.png

20 करोड़ में हुआ स्टेशन का विकास

भोपाल. पीएम नरेंद्र मोदी 27 जून को भोपाल आ रहे हैं। इस दौरान वे रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से शहर को दो नई वंदे भारत ट्रेनों के साथ निशातपुरा रेलवे स्टेशन की भी सौगात देंगे। निशातपुर रेलवे स्टेशन को भोपाल रेल मंडल ने बीस करोड़ रुपए में विकसित किया है। निशातपुरा में प्लेटफार्मों का विस्तार किया है और अन्य सुविधाएं भी बढ़ाई गई हैं।

पीएम मोदी की सुरक्षा व अन्य सुविधाओं को देखते हुए लिए रेलवे ने अतिरिक्त अधिकारियों को तैनात किया- पीएम नरेंद्र मोदी से रीडेवलप निशातपुरा स्टेशन के भवन के औपचारिक उद्घाटन की तैयारी आरकेएमपी से ही की गयी है। शेड्यूल के अनुसार पीएम मोदी यहां 3 घंटे रूकेंगे। पीएम मोदी की सुरक्षा व अन्य सुविधाओं को देखते हुए लिए रेलवे ने अतिरिक्त अधिकारियों को तैनात किया है।

स्टेशन पर दिल्ली, चेन्नई और इंदौर की तरफ जाने वाली सात ट्रेनों को रोका जाएगा- निशातपुर रेलवे स्टेशन पर सात ट्रेनों को हाल्ट के लिए चुना गया है। इसके लिए भोपाल रेल मंडल ने बीस करोड़ रुपए की लागत से निशातपुरा में प्लेटफार्मों का विस्तार किया है। शेड, फुट ओवरब्रिज ;एफओबी, पार्किंग व्यवस्था की बढ़ाई गई है। स्टेशन पर दिल्ली, चेन्नई और इंदौर की तरफ जाने वाली सात ट्रेनों को रोका जाएगा।

निशातपुरा में इन ट्रेनों का ठहराव संभावित
- 19321.19322 इंदौर.राजेंद्र नगर.इंदौर साप्ताहिक एक्सप्रेस
- 19313.19314 इंदौर.पटना द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस
- 22911.22912 इंदौर.हावड़ा.इंदौर क्षिप्रा एक्सप्रेस
- 14115.14116 प्रयागराज.हावड़ा.प्रयागराज एक्सप्रेस
- 22821.22830 शालीमार.भुज.शालीमार एक्सप्रेस
- 19421. 19422 अहमदाबाद.पटना.अहमदाबाद एक्सप्रेस
- 14319.14320 इंदौर.बरेली.इंदौर साप्ताहिक एक्सप्रेस।

पीएम मोदी विजिट- एक नजर में
03 घंटे का का कुल कार्यक्रम पीएम का
08 ट्रेनों के प्लेटफार्म बदलेंगे आरकेएमपी पर
5000 लोगों के बैठने की व्यवस्था प्लेटफार्म 2 और 5 पर
20 अस्थायी टॉयलेट की व्यवस्था स्टेशन पर
4000 सुरक्षा जवानों की तैनाती
23 अधिकारियों की लगाई गई है ड्यूटी