scriptपीएम मोदी शुरू करेंगे अन्न उत्सव, इन लोगों को मिलेगा निशुल्क राशन | pm modi will start anna utsav in madhya pradesh on august 7 | Patrika News

पीएम मोदी शुरू करेंगे अन्न उत्सव, इन लोगों को मिलेगा निशुल्क राशन

locationभोपालPublished: Jul 24, 2021 12:28:31 pm

Submitted by:

Manish Gite

anna utsav: प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत अन्न उत्सव का आयोजन, वर्चुअल कार्यक्रम में दिल्ली से जुड़ेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…।

pmmodi.jpg

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 अगस्त को दिल्ली से वर्चुअल कार्यक्रम में करेंगे अन्न उत्सव का शुभारंभ।

 

भोपाल। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत आयोजित अन्न उत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 अगस्त को करेंगे। इस दौरान प्रदेश भर में 25435 उचित मूल्य की दुकानों से निःशुल्क राशन वितरित किया जाएगा। इस वर्चुअल कार्यक्रम में दिल्ली से पीएम मोदी और मध्यप्रदेश से मुख्यमंत्री, खाद्य मंत्री, सहकारिता मंत्री समेत विभागों के बड़े अधिकारी भी जुड़ेंगे।

 

मध्यप्रदेश देश के एसे 32 राज्यों में शामिल है, जहां वन नेशन, वन राशन कार्ड के अंतर्गत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के पात्र परिवार किसी भी सरकारी उचित मूल्य दुकान से राशन प्राप्त कर सकते हैं। वहीं करीब चार लाख परिवारों को हर माह पोर्टेबिलिटी के जरिए से भी राशन बांटा जा रहा है। मध्यप्रदेश के चार करोड़ 89 लाख 89 हजार 855 हितग्राहियों को थैले में 10-10 किलो राशन दिया जाएगा।

 

कोरोना काल नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट (एनएफएसए) के सभी हितग्राहियो को उनकी पात्रता के अलावा पांच किलो प्रति व्यक्ति प्रतिमाह की दर से निःशुल्क राशन दिया जा रहा है। हितग्राहियों को योजना के प्रति अधिक जागरूक करने के लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न उत्सव का आयोजन किया जा रहा है।

तैयारियों की समीक्षा

इधर, राजधानी में अन्नोत्सव कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की गई। इसमें नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह, सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया मौजूद थे। प्रदेश के सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया के मुताबिक अन्न उत्सव में प्रदेश के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र की उचित मूल्य की दुकानों पर समारोहपूर्वक राशन बांटा जाएगा।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x82w4m1
0:00
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो