
भोपाल. एमपी में तीन महीने बाद होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह का दौरा प्रस्तावित है। भाजपा की रणनीतिक तैयारी के लिए दोनों दिग्गज फिर मध्यप्रदेश आएंगे। इसके तहत पीएम नरेंद्र मोदी आगामी 12 या 13 अगस्त को सागर आ सकते हैं।
प्रदेश में एक बार फिर पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का दौरा होगा। नए शेड्यूल के हिसाब से पीएम नरेंद्र मोदी सागर में 12 या 13 अगस्त को सरकारी कार्यक्रम के तहत आएंगे। उनका सागर में 13 अगस्त को आने का प्रस्ताव है लेकिन वे 12 अगस्त को भी आ सकते हैं। अभी तिथि तय नहीं है लेकिन प्रारंभिक रूप से सहमति मिल चुकी है। सरकारी कार्यक्रमों के लोकार्पण के तहत वे सागर पहुंचेंगे।
पीएम मोदी के दौरे को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों और भाजपा नेताओं ने बताया कि हालांकि अभी उनका दौरा फायनल नहीं हुआ है, लेकिन इसकी प्रारंभिक सहमति मिल गई है। गौरतलब है कि पीएम मोदी हाल ही में शहडोल और भापाल आए थे।
वहीं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का भोपाल दौरा अब 26 जुलाई को होगा। पहले अमित शाह को 23 व 30 जुलाई को भोपाल आना था, लेकिन अब यह शेडयूल बदल गया है। इसके तहत शाह 26 जुलाई को भोपाल आएंगे। यहां भाजपा के कोर ग्रुप की बैठक कर सकते हैं।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 22 जुलाई को भोपाल में रहेंगे। वे पार्टी के कोर ग्रुप की बैठक करेंगे। चुनाव कार्यालय के लोकार्पण की भी तैयारी है। वहीं, प्रदेश पदाधिकारियों और मोर्चा-विभाग प्रमुखों की बैठक कर सकते हैं। अभी शेड्यूल फायनल किया जा रहा है।
Published on:
21 Jul 2023 02:05 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
