
मंदिर में आपत्तिजनक पोस्टर चिपकाने वाला पकड़ाया, CCTV फुटेज से पुलिस ने दबोचा
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के कोटरा इलाके में स्थित मां अन्नपूर्णा के मंदिर पर आपत्तिजनक पोस्टर चिपकाने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि, मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से शिनाख्त करके पुलिस ने आरोपी को दबोचा है। आपको बता दें कि, पकड़े गए आरोपी ने बीती 27 फरवरी को तड़के करीब साढ़े तीन बजे आपत्तिजनक पोस्टर चिपकाकर फरार हो गया था।
अगली सुबह जब मंदिर संचालक ने प्याऊ पर पोस्टर चिपका देखा तो मामले की शिकायत कमला नगर थाने में दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 153, 506(2),505 (3) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरु करते हुए मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले, तब जाकर आरोपी की शिनाख्त हो सकी।
आपत्तिजनक पोस्टर पर लिखा था ये संदेश
पुलिस गिरफ्त में आए आरोपी का नाम शैलेंद्र बताया जा रहा है। आरोपी ने 27 फरवरी की सुबह करीब 3.45 बजे मंदिर में लगे वाटर कूलर पर एक पोस्टर चिपकाया था, जिसमें लिखा था कि-
-हजरत मुहम्मद या मोहम्मद पैगंबर के धर्म के लोग पानी न पीयें।
-छोटी जात के लोग पानी न पियें
-बॉटल में पानी ना ले अन्यथा कड़ी से कड़ी दंडात्मक ‘कार्यवाही’ की जाएगी।
CCTV कैमरे से पकड़ाया आरोपी
मंदिर प्रबंधन की ओर से आपत्तिजनक पोस्टर चिपका देख कमलानगर थाने में शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस मामले की गंभीरता से लेते हुए मंदिर परिसर के साथ साथ आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की चेकिंग की, जिसमें एक युवक पोस्टर चिपकाते हुए नजर आ गया। पुलिस ने आरोपी की पहचान कर बुधवार को उसे गिरफ्तार कर लिया है।
Published on:
15 Mar 2023 06:55 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
