16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मंदिर में आपत्तिजनक पोस्टर चिपकाने वाला पकड़ाया, CCTV फुटेज से पुलिस ने दबोचा

शहर में स्थित मां अन्नपूर्णा मंदिर पर आपत्तिजनक पोस्टर चिपकाने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

2 min read
Google source verification
News

मंदिर में आपत्तिजनक पोस्टर चिपकाने वाला पकड़ाया, CCTV फुटेज से पुलिस ने दबोचा

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के कोटरा इलाके में स्थित मां अन्नपूर्णा के मंदिर पर आपत्तिजनक पोस्टर चिपकाने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि, मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से शिनाख्त करके पुलिस ने आरोपी को दबोचा है। आपको बता दें कि, पकड़े गए आरोपी ने बीती 27 फरवरी को तड़के करीब साढ़े तीन बजे आपत्तिजनक पोस्टर चिपकाकर फरार हो गया था।

अगली सुबह जब मंदिर संचालक ने प्याऊ पर पोस्टर चिपका देखा तो मामले की शिकायत कमला नगर थाने में दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 153, 506(2),505 (3) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरु करते हुए मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले, तब जाकर आरोपी की शिनाख्त हो सकी।

यह भी पढ़ें- मुख्यमंत्री कन्‍यादान योजना में वर-वधु को दे रहे थे नकली सामान, मामला उजागर होने के बाद 314 जोड़ों की शादी कैंसिल


आपत्तिजनक पोस्टर पर लिखा था ये संदेश

पुलिस गिरफ्त में आए आरोपी का नाम शैलेंद्र बताया जा रहा है। आरोपी ने 27 फरवरी की सुबह करीब 3.45 बजे मंदिर में लगे वाटर कूलर पर एक पोस्टर चिपकाया था, जिसमें लिखा था कि-

-हजरत मुहम्मद या मोहम्मद पैगंबर के धर्म के लोग पानी न पीयें।
-छोटी जात के लोग पानी न पियें
-बॉटल में पानी ना ले अन्यथा कड़ी से कड़ी दंडात्मक ‘कार्यवाही’ की जाएगी।

यह भी पढ़ें- एग्जाम से पहले सोशल मीडिया पर लग रही 10वीं-12वीं प्रश्नपत्र की बोली, कमलनाथ ने की सीएम शिवराज से जांच की मांग


CCTV कैमरे से पकड़ाया आरोपी

मंदिर प्रबंधन की ओर से आपत्तिजनक पोस्टर चिपका देख कमलानगर थाने में शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस मामले की गंभीरता से लेते हुए मंदिर परिसर के साथ साथ आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की चेकिंग की, जिसमें एक युवक पोस्टर चिपकाते हुए नजर आ गया। पुलिस ने आरोपी की पहचान कर बुधवार को उसे गिरफ्तार कर लिया है।