10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

नाम बदलने पर सियासत : कांग्रेस बोली- सीएम को मौलाना नाम से दिक्कत, बीजेपी ने बताया गुलामी का प्रतीक

Politics on Name Change : एमपी में तीन गांवों के नाम बदलने के बाद प्रदेश में सियासत शुरू हो गई है। मामले को लेकर कांग्रेस ने सरकार पर हमला बोला है तो वहीं दूसरी तरफ बीजेपी ने भी कांग्रेस पर पलटवार किया है।

less than 1 minute read
Google source verification
CG Election 2025: चुनावी रण में आमने-सामने हुए भाई! एक को BJP तो दूसरे को कांग्रेस ने बनाया प्रत्याशी, दिलचस्प होगा मुकाबला

Politics on Name Change : मध्य प्रदेश में तीन गांवों के नाम बदलने पर सियासत शुरू हो गई है। मामले को लेकर कांग्रेस ने सरकार पर हमला बोला है तो वहीं दूसरी तरफ बीजेपी ने भी कांग्रेस पर पलटवार किया है।

सीएम मोहन द्वारा गावों के नाम बदलने के बाद कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने कहा मुख्यमंत्री को सोच समझ कर बोलना चाहिए। मौलाना से तकलीफ है सीएम को अंबेडकर से भी तकलीफ है सीएम को, मौलाना से इसलिए तकलीफ है क्योंकि आजादी की लड़ाई मौलानाओं ने लड़ी और इनके संगठन के लोगों ने आजादी की लड़ाई में कोई भूमिका नहीं निभाई, इसलिए इन्हें मौलानाओं से तकलीफ है। आरएसएस पर नकेल कसने का काम मौलानाओं ने किया, अंबेडकर ने किया है इसलिए भी इन्हें मौलानाओं से तकलीफ है। मौलाना के नाम पर दिक्कत है तो फिर इनका विजन समझा जा सकता है इनका विजन क्या होगा।

यह भी पढ़ें- देश में HMPV वायरस की पुष्टि के बाद एमपी सरकार अलर्ट, स्वास्थ्य मंत्री ने दिए निर्देश

कुछ भी अच्छा होता है तो कांग्रेस को तकलीफ होती है- अग्रवाल

इसपर भाजपा की ओर से भी पलटवार किया गया है। बीजेपी प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने कहा कि, सरकार जन भावना के अनुरूप ही फैसला लेती है। जो नाम गुलामियों के प्रतीक है, उन्हें बदला ही जाना चाहिए। कुछ भी अच्छा होता है तो कांग्रेस को जरूर तकलीफ होती है।