26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

द कश्मीर फाइल्स पर सियासत जारी, फिल्म देखकर शिवराज ने दी ऐसी प्रतिक्रिया

the kashmir files- कश्मीर फाइल्स देख सीएम कहा कि सच्चाई छुपाई गई थी...।

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Manish Geete

Mar 17, 2022

cm.jpg

भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने फिल्म देखने के बाद अपनी पहली प्रतिक्रिया में एक डायलाग का जिक्र करते हुए कहा है कि जब तक सच सबके सामने आता है जब तक झूठ दुनिया का चक्कर लगा लेता है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार रात को पूरे परिवार के साथ द कश्मीर फाइल्स (the kashmir files) देखी। उनके साथ विश्वास सारंग, मोहन यादव समेत अन्य भाजपा नेता भी थे। फिल्म देखने के बाद देर रात को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने ट्वीटर हैंडल से वीडियो जारी कर अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि कश्मीर की सच्चाई देखी। मैं निःशब्द हूं।

चौहान ने एक शानदार फिल्म बताते हुए कहा कि निर्देशक विवेक अग्निहोत्री की तारीफ की। चौहान ने कहा कि फिल्म देखने के बाद उनका मन दर्द और तकलीफ से भर गया। चौहान ने ट्वीट कर कहा कि इस फिल्म में एक दृश्य है, जिसमें बताया गया है कि सच जब तक सामने आता है, तब तक झूठ दुनिया का चक्कर लगा लेता है। कश्मीर के सच को छिपाने, भ्रमित करने की कोशिश की गई है। नैरेटिव बनाकर गंदी राजनीति की तस्वीर दिखाई गई है। कश्मीरी पंडित भाई-बहनों के साथ जो अत्याचार और अन्याय हुआ, उसकी मिसाल और कहीं नहीं मिलती है।

यह भी पढ़ेंः

भाजपा के मंत्री ने दी दिग्विजय-कमलनाथ को 'द कश्मीर फाइल्स' देखने की सलाह, कही यह बात

यह भी पढ़ेंः

the kashmir files- जम्मू-कश्मीर जाएंगे गृहमंत्री, कश्मीरियों के साथ ही देखेंगे 'द कश्मीर फाइल्स'
हिल स्टेशन में मंत्रियों के साथ मंथन करेंगे शिवराज, ऐसी है Mission-2023 की प्लानिंग
द कश्मीर फाइल्स के निर्माता-निर्देशक के बारे में आप नहीं जानते होंगे, यहां देखें पूरी बॉयोग्राफी

भोपाल के रहने वाले हैं विवेक अग्निहोत्री

इस फिल्म के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री का जन्म 21 दिसंबर 1973 में ग्वालियर में हुआ था। जबकि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में उनका जन्म जबलपुर का बताया जाता है। विवेक के पिता डा. प्रभुदयाल अग्निहोत्री संस्कृत के जानकार थे और एक विश्वविद्यालय में वाइस चांसलर रह चुके हैं। विवेक के पिता 1990 के बाद से वे भोपाल के ओल्ड कैंपियन के पास स्थित इ-2 अरेरा कालोनी में रहते थे। विवेक की पढ़ाई बरकतउल्ला विश्वविद्यालय से हुई।

उन्होंने बीएसएसएस (bsss) से ग्रेजुएशन पूरा किया और इसके बाद आगे की पढ़ाई के लिए इंडियन इंस्टिट्यूट आफ मास कम्युनिकेशन, दिल्ली चले गए। जहां से उन्होंने एडवरटाइजिंग में अपनी पढ़ाई को आगे बढ़ाया। पढ़ाई के बारे में बताया जाता है कि विवेक ने हार्वर्ड एक्सटेंशन स्कूल से सर्टिफिकेट आफ स्पेशल स्टडीज (मैनेजमेंट) की पढ़ाई की है।