
Potato
भोपाल। आलू (potato) का खाने में सबसे ज्यादा उपयोग किया जाता है, पर क्या आप जानती हैं कि आलू आपके चहरे की झुर्रियां हटाने में भी मददगार होता है। जी हां, आलू चेहरे की झुर्रियां (Wrinkles) हटाने में मदद करता है। असल में आलू में विटामिन सी पाया जाता है, जो कोलॉजिन का निर्माण करने में मदद करता है। जानिए प्वचा पर कैसे कर सकते है इसका इस्तेमाल...
- आलू और आइस क्यूब स्किन को अलग-अलग तरीके से फायदा पहुंचाते हैं। इन दोनों का मिश्रण यानी आलू का आइस क्यूब स्किन की कई परेशानियां दूर कर सकता है।
- ये ना सिर्फ चेहरे को निखारता है बल्कि सनबर्न, जलन या सूजन जैसी समस्याओं से भी राहत देता है।
- आलू के जूस में थोड़ा सा नींबू का रस मिलाएं और इसे फ्रीजर में रख दें।
- इसे कम से कम दो दिनों के बाद बाहर निकालें. एक बात ध्यान में रखें कि आलू आइस क्यूब को कभी भी चेहरे पर सीधा ना लगाएं।
- इसे किसी रुमाल या साफ कपड़े में लपेटकर चेहरे पर धीरे-धीरें लगाएं।
- चेहरे के साथ-साथ इसे गले पर भी रगड़ें. एक दिन में सिर्फ एक ही आइस क्यूब लगाएं. थोड़ी देर बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो लें।
- आलू चेहरे की झुर्रियां हटाने में भी मदद करता है. वहीं आइस क्यूब चेहरे को ठंडक पहुंचाता है. मुहांसों से लेकर ऑयली स्किन की कई समस्याएं आइस क्यूब से दूर की जा सकती हैं।
Published on:
15 Jul 2020 03:55 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
