
भोपाल. बिजली व्यवस्था सुचारू रखने के लिए बिजली कंपनियां मरम्मत के काम कराती रहती है. पहले कंपनी साल में दो बार बारिश पूर्व रखरखाव और बरसात के बाद आमतौर पर गर्मियों में रखरखाव के काम करती थी पर अब तो ये काम चलता ही रहता है. सालभर कहीं न कहीं मरम्मत के नाम पर बिजली आपूर्ति बंद रखी जाती है. मंगलवार को भी शहर के कई क्षेत्रों में बिजली आपूति बंद की गई है जोकि घंटों तक बंद ही रहेगी। बिजली कंपनी के अधिकारियों के अनुसार बिजली लाइन के रखरखाव के लिए बिजली सप्लाई बंद की जा रही है. बिजली कंपनी के अधिकारियों के मुताबिक मंगलवार को सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक शहर के खास इलाकों की आपूर्ति बंद रहेगी. इसके अलावा कोलार में कुछ हिस्सों में सुबह दस बजे से दोपहर दो बजे तक बिजली बंद रहेगी.
सुबह नौ बजे से दोपहर तीन बजे तक आपूर्ति ठप- बिजली कंपनी के अधिकारियों के मुताबिक मंगलवार को सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक शहर के खास इलाकों की आपूर्ति बंद रहेगी. कोपल स्कूल, बरखेड़ी खुर्द, शंकर गार्डन, फाइन ऐवेन्यू फेस 1. 2 ओनेक्स पैलेस, यशोदा विहार, श्री कृष्णा फ्रेंड कॉलोनी, अमलतास फेस 3, विश्वकर्मा नगर, जनता नगर व आसपास का क्षेत्र।
कुछ हिस्सों में सुबह दस बजे से दोपहर दो बजे तक बिजली बंद रहेगी- इसके अलावा कुछ हिस्सों में सुबह दस बजे से दोपहर दो बजे तक बिजली बंद रहेगी. इन इलाकों में कोलार में संस्कार गार्डन, आम्र एस्टेट, उमा विहार, राजकमल स्कूल, ललीता नगर अंकित परिसर व संबंधित क्षेत्र शामिल हैं।
Published on:
13 Sept 2022 10:37 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
