scriptविंध्य को साधने की कोशिश शुरू, रीवा में बनाया जाएगा एयरपोर्ट, तो हुक्का बार लाउंज पर प्रतिबंध की तैयारी | Preparation of assembly election in mp, airport will be built in Rewa | Patrika News
भोपाल

विंध्य को साधने की कोशिश शुरू, रीवा में बनाया जाएगा एयरपोर्ट, तो हुक्का बार लाउंज पर प्रतिबंध की तैयारी

अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए सरकार ने विंध्य क्षेत्र की उपेक्षा और नाराजगी को दूर करते हुए उसे साधने की कोशिश शुरू कर दी है।

भोपालDec 14, 2022 / 12:05 pm

Sanjana Kumar

preparation_of_assembly_election_2023_in_mp.jpg

भोपाल। अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए सरकार ने विंध्य क्षेत्र की उपेक्षा और नाराजगी को दूर करते हुए उसे साधने की कोशिश शुरू कर दी है। इसी का परिणाम है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में मंगलवार को मंत्रालय में की गई कैबिनेट बैठक में रीवा में एयरपोर्ट बनाने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए 99 एकड़ भूमि अधिग्रहित किए जाने की बात भी कही गई। गौरतलब है कि विंध्य क्षेत्र को मंत्रिमंडल में पर्याप्त प्रतिनिधित्व अभी तक नहीं मिला है, जिसे लेकर नेताओं की नाराजगी लगातार सामने आती रहती है। उधर, प्रदेश में हुक्का बार लाउंज पर प्रतिबंध लगाने के लिए प्रस्तावित विधेयक का अनुमोदन भी किया गया। इसे अब गृह विभाग राष्ट्रपति की अनुमति के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय को भेजेगा। इसमें नियम का उल्लंघन करने पर तीन वर्ष के कारावास और एक लाख रुपए के अर्थदंड का प्रविधान किया गया है।

15 अगस्त तक एक लाख पदों पर होगी भर्ती
बैठक में एक लाख रिक्त पदों पर भर्ती के लिए किए जाने की प्रक्रिया पर भी चर्चा की गई। गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि 29 हजार शिक्षक, छह हजार पुलिसकर्मियों की भर्ती की प्रक्रिया चल रही है। 888 हजार 750 रिक्त पदों के लिए प्रक्रिया लगभग पूरी होने को है। वहीं अब 15 अगस्त तक एक लाख रोजगार देने का जो लक्ष्य निर्धारित किया गया है, उसे पूरा किया जाएगा।

अब तक टल रही मंथन बैठक 26 जनवरी को होगी
प्रदेश के सभी मंत्री 26 जनवरी को भोपाल में विभिन्न विषयों को लेकर मंथन करने जा रहे हैं। इसके तहत क्षमता निर्माण आयोग के विशेेषज्ञों के साथ बैठक होगी। इसमें मंत्रियों के छह समूह बनाए जाएंगे, जो विभिन्न विषयों पर चर्चा करेंगे और मुख्यमंत्री के सामने उनका प्रस्तुतीकरण किया जाएगा। गौरतलब है कि इस बैठक को लेकर दो बार चर्चा हो चुकी है, लेकिन यह अब तक टलती ही जा रही थी।

स्टूडेंट्स से मांगे जाएंगे सुझाव
मुख्यमंत्री ने इस केबिनेट बैठक में बताया कि 13 जनवरी को प्रदेश की युवा नीति घोषित की जाएगी। इसके लिए कॉलेजों में बॉक्स लगाए जाएंगे। इन बॉक्स में युवा रोजगार, खेलकूद सहित अन्य विषयों को लेकर अपने सुझाव पत्र डालेंगे।

तो वसूला जाएगा जुर्माना
नियमों का उल्लंघन करने पर पचास हजार रुपए जुर्माना लगाया जाएगा। इसके लिए विधेयक विधानसभा में प्रस्तुत किया जाएगा। इसके अलावा सड़क या सार्वजनिक स्थानों पर पशुओं को छोडऩे या बांधने पर एक हजार रुपए अर्थदंड लगेगा। इसके लिए अध्यादेश के स्थान पर विधेयक प्रस्तुत किया जाएगा। निजी विवि संशोधन विधेयक, पुराने कानूनों को निरस्त करने निरसन विधेयक के प्रारूप का भी अनुमोदन किया गया।

लंबित प्रकरणों का निराकरण करने शुरू होगा अभियान
नामांकन और सीमांकन के लंबित प्रकरणों का निराकरण करने के लिए अभियान चलाया जाएगा। तो सीमांकन के अधिकार अब तहसीलदार के साथ राजस्व निरीक्षण को भी होंगे। होशंगाबाद जिलेे के मोहासा-बाबई औद्योगिक क्षेत्र में दो हजार 54 एकड़ भूमि कपड़ा एवं वस्त्र, खाद्य प्रसंस्करण सहित अन्य उद्योगों को आवंटित की जाएगी। सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग की नवाचार नीति को भी कैबिनेट ने अनुमति दी। इसमें तकनीकी क्षेत्र से जुड़ी संस्थाओं को एक-एक जिले गोद दिए जाएंगे। बैठक में अनुसूचित जाति-जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग के बाद विमुक्त घुमंतू एवं अद्र्धघुमंतू वर्ग के लिए स्वरोजगार योजना को मंजूरी दी गई। इसमें एक लाख रुपये तक स्वरोजगार के लिए व्यक्तिगत ऋण दिलाया जाएगा। इसमें 25 प्रतिशत अनुदान होगा और छह प्रतिशत ब्याज अनुदान दिया जाएगा। जो घुमंतू एवं अद्र्धघुमंतू समूह में स्वरोजगार करना चाहेंगे, उन्हें दस लाख तक ऋण दिलाया जाएगा।

स्टार्टअप को मिलेगा प्रोत्साहन
कैबिनेट ने भंडार एवं उपार्जन नियम में संशोधन को मंजूरी दे दी। इसमें स्टार्टअप को प्रोत्साहन देने के साथ ई-मार्केट प्लेस से माध्यम से सामग्री खरीदने का प्रविधान किया है। राज्य के उपक्रम से बिना निविदा से सामग्री ली जाएगी। सिनेमा के लायसेंस देने का अधिकार अब नगर निगम में कमिश्नर और नगर पालिका व नगर परिषद क्षेत्र में कलेक्टर का होगा।

Hindi News / Bhopal / विंध्य को साधने की कोशिश शुरू, रीवा में बनाया जाएगा एयरपोर्ट, तो हुक्का बार लाउंज पर प्रतिबंध की तैयारी

ट्रेंडिंग वीडियो