23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू से मुलाकात करने पहुंचे पीएम, एमपी के पूर्व मंत्री ने रंग पर कर दिया विवादित कमेंट

President Draupadi Murmu PM Narendra Modi PC Sharma Tweet पूर्व मंत्री ने अपने एक्स हेंडल पर ये कमेंट किया है जिसपर लोगों ने तीखी प्रतिक्रियाएं भी व्यक्त की हैं।

2 min read
Google source verification
President Draupadi Murmu PM Narendra Modi PC Sharma Tweet

President Draupadi Murmu PM Narendra Modi PC Sharma Tweet

President Draupadi Murmu PM Narendra Modi PC Sharma Tweet - देश में नई सरकार के लिए चल रही कवायदों के बीच एमपी के एक पूर्व मंत्री का विवादित कमेंट सामने आया है। पूर्व मंत्री ने अपने एक्स हेंडल पर ये कमेंट किया है जिसपर लोगों ने तीखी प्रतिक्रियाएं भी व्यक्त की हैं। बुधवार को राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुलाकात के परिप्रेक्ष्य में पूर्व मंत्री ने विवादित ट्वीट कर दिया। पूर्व मंत्री द्वारा रंग को लेकर की गई विवादित टिप्पणी से जहां कुछ लोगों ने विरोध जताया वहीं कुछ यूजर ने हैरानी जताई।

प्रदेश के पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने यह विवादित ट्वीट किया है। कांग्रेस के पूर्व मंत्री और वरिष्ठ नेता पीसी शर्मा ने राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू से मिलने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जैकेट के रंग पर कमेंट किया। इस कमेंट के बाद बवाल मच गया।

यह भी पढ़ें : युवा बेटे को कंधा देते हुए बिलख उठे कलेक्टर, जबलपुर में भाई ने दी मुखाग्नि

यह भी पढ़ें : एमपी के इंदौर में भीषण विस्फोट, तेज धमाकों से दहल उठे लोग, मच गई अफरातफरी

अपने मंत्रिमंडल का इस्तीफा सौंपने राष्ट्रपति भवन पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरे रंग की जैकेट पहन रखी थी। दोपहर बाद जैसे ही राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू से पीएम नरेंद्र मोदी की मुलाकात की फोटो सामने आई कांग्रेसी नेता पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने एक्स पर ट्वीट किया। ट्वीट में उन्होंने लिखा—
हरे रंग से नफरत करनेवालों के मुंह पर तमाचा…

पीसी शर्मा के ट्वीट करते ही कुछ यूजर भड़क उठे। एक यूजर नीलेश सिंह तोमर ने रिप्लाई करते हुए लिखा—
तमाचा तो तुम लोगों के मुंह पर पड़ा है, शर्म करो मध्यप्रदेश में एक भी कांग्रेस से सीट नहीं आई है, मोदीजी फिर प्रधानमंत्री बनेंगे…

शिवपुरी के वीरेंद्रप्रताप सिंह ने लिखा
पूर्व मंत्रीजी लगता है आपको पता नहीं आज पर्यावरण दिवस है
आज पर्यावरण दिवस है पूर्व मंत्रीजी