25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ये रास्ते रहेंगे पूरी तरह बंद, क्योंकि एमपी में आ रहे हैं राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शुक्रवार से तीन दिन के एमपी के दौरे पर आ रहे हैं, जिसके चलते आज भोपाल में कई मार्गों को डायवर्ट कर दिया है.

2 min read
Google source verification
ये रास्ते रहेंगे पूरी तरह बंद, क्योंकि एमपी में आ रहे हैं राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद

ये रास्ते रहेंगे पूरी तरह बंद, क्योंकि एमपी में आ रहे हैं राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद

भोपाल. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शुक्रवार से तीन दिन के एमपी के दौरे पर आ रहे हैं, जिसके चलते आज भोपाल में कई मार्गों को डायवर्ट कर दिया है, अगर आप भी इन मार्गों से आवाजाही करने वाले हैं, तो इन रास्तों के वैकल्पिक रास्तों से निकलें, ताकि आपको किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।


जानकारी के अनुसार राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अपने दौरे के तहत भोपाल आ रहे हैं, वे शुक्रवार शाम 5.30 बजे विमान से भोपाल एयरपोर्ट पहुंचेंगे. जहां से उनका काफिला राजभवन आएगा. यहां रात्रि विश्राम के बाद 28 मई सुबह 10.50 बजे उन्हें कुशाभाऊ ठाकरे कनवेंशन हॉल जाना है. यहां वे आरोग्य मंथन कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे. शाम 5 बजे राष्ट्रपति मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में प्रदेश की 85 स्वास्थ्य संस्थाओं के विकास और निर्माण कार्यों का भूमिपूजन करेंगे. इसके साथ-साथ वे भोपाल में अस्थिरोग संस्थान और श्वास रोग विशेषज्ञ अस्पताल के निर्माण कार्यों का भी भूमिपूजन करेंगे।


ये रहेगा राष्ट्रपति का तीन दिवसीय कार्यक्रम
-27 से 29 मई तीन दिन के दौरे पर रहेंगे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद।
-27 मई शाम 5.30 बजे भोपाल एयरपोर्ट पर आएंगे 27 मई शाम 6 बजे राजभवन पहुंचकर रात्रि विश्राम करेंगे।
-28 मई सुबह 10.50 बजे कुशाभाऊ ठाकरे कनवेंशन हॉल जाएंगे।
-28 मई शाम 5 बजे मोतीलाल नेहरू स्टेडियम जाएंगे।
-29 मई सुबह 8 बजे भोपाल से इंदौर रवाना होंगे।
-29 मई सुबह 9.30 बजे पुलिस लाइन हेलिपेड उज्जैन आगमन होगा।
-29 मई सुबह 9.50 बजे कालीदास संस्कृत अकादमी उज्जैन पहुंचेंगे।
-29 मई सुबह 11.10 बजे महाकाल मंदिर जाएंगे।
-29 मई सुबह 11.50 बजे सर्किट हाउस उज्जैन पहुंचेंगे।
-29 मई शाम 5.15 बजे पुलिस लाइन हेलिपेड उज्जैन आएंगे।
-29 मई शाम 6 बजे इंदौर एयरपोर्ट से रवाना होंगे।

भोपाल में ये रूट रहेंगे डायवर्ट
राष्ट्रपति के दौरे को लेकर शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया है। 27 मई शाम 6 बजे से 7.30 बजे तक स्टेट हैंगर से लालघाटी, वीआईपी रोड, राजभवन तक ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा। वहीं सुरक्षा व्यवस्था के लिए करीब 3 हजार से अधिक पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। सुरक्षा व्यवस्था के प्रभारी पुलिस कमिश्नर मकरंद देऊस्कर रहेंगे।

-इंदौर की ओर से आने वाली यात्री बसों का लालघाटी की ओर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। यह बसें हलालपुर बस स्टैंड पर ही रूकेंगी।
-ब्यावरा की ओर से आने वाली यात्री बसें, जिन्हें हलालपुर बस स्टैंड जाना है, वे मुबारकपुर बायपास तिराहा से खजूरी बायपास तिराहा, बैरागढ़ रोड होते हुए हलालपुर तक जा सकेंगी।
-ब्यावरा की तरफ से आने वाली बसें जिन्हें नादरा बस स्टैंड तरफ जाना है, वे मुबारकपुर बायपास तिराहा से गांधीनगर तिराहा, करोंद, जेपी नगर तिराहा से नादरा तक आवाजाही कर सकेंगी।
-लालघाटी से नरसिंहगढ़ तिराहे, गांधी नगर तिराहे से लालघाटी की ओर सभी वाहनों पर प्रतिबंध रहेगा।
-पॉलिटेक्निक चौराहे से रेतघाट की ओर लो फ्लोर बसें एवं फीडर बसों के आवागमन पर रोक रहेगी।
-जवाहर चौक से पॉलिटेक्निक की ओर जाने वाली लो फ्लोर बसों एवं फीडर बसों का मार्ग बाणगंगा चौराहा, केएन प्रधान तिराहा, पुराना मछली घर तिराहा, खटलापुरा मंदिर रोड होकर लिली चौराहे से अपने गंतव्य की तरफ आवाजाही कर सकती हैं।

यह भी पढ़ें : जीतू पटवारी का इस्तीफा मंजूर, कमलनाथ ने भंग किया मीडिया विभाग