30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Live: कबीर महोत्सव में पहुंचे राष्ट्रपति कोविंद ने की मप्र की तारीफ, बोले- MP की जीडीपी बढ़ी

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शुक्रवार से दो दिनों की यात्रा पर मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल पहुंच गए हैं। उन्होंने लाल परेड मैदान पर कबीर प्रकोटोत्सव में भ

3 min read
Google source verification

भोपाल

image

Manish Geete

Nov 10, 2017


भोपाल। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शुक्रवार को भोपाल के लाल परेड मैदान पर आयोजित कबीर महोत्सव में शामिल हुए। इस मौके पर कोविंद का स्वागत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पगड़ी पहनाकर और स्मृति चिह्न देकर स्वागत किया। इस मौके पर राज्यपाल ओपी कोहली भी थे।

#Live

3.50 PM

राष्ट्रपति कोविंद बोले- मप्र मेरे लिए नया नहीं
-राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अपने संबोधन में कहा कि मध्यप्रदेश मेरे लिए नया नहीं है। लोग पहले मध्यप्रदेश को मेरा दूसरा घर बोलते थे। मध्यप्रदेश की सरकार अच्छा काम कर रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री समावेशी विकास कर रहे हैं। मप्र की जीडीपी बढ़ी है।


-लोगों को अंग दान करना चाहिए। उन्होंने सभी से देह दान का आव्हान भी किया। कोविंद ने मप्र की लालड़ी लक्ष्मी योजना की उन्होंने सराहना की। उन्होंने कहा कि ऐसी अच्छी योजनाओं के कारण ही बेटियां सीएम को मामा कहती हैं।

राष्ट्रपति बोले
दूसरे राज्यों में यहां की योजनाओं से सीखा जा रहा है। सरकार की लाडली लक्ष्मी योजना को उन्होंने सराहा यह पूरे देश के लिए आदर्श है। जितने बड़े संत थे उससे बड़े समाज सुधारक थे। संत कबीर का मध्यप्रदेश से गहरा रिश्ता रहा है। बांधवगढ़ की कबीर गुफा कबीर पंथियों के लिए तीर्थस्थल है।

3.30 PM

मुख्यमंत्री का संबोधन

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कबीर का दर्शन आज भी प्रासंगिक है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में गरीब कल्याण एजेंडा लागू किया। इसके तहत कोई बिना ज़मीन के नहीं रहेगा। अगले 4 साल
में सबको पक्का घर दिया जाएगा। शिवराज बोले कबीर की जन्मस्थली तीर्थ दर्शन योजना में शामिल करेंगे, प्रदेश के 2 विश्वविद्यालयों में कबीर सृजन पीठ बनाएंगे, 3 साल में 3 लाख का स्किल डेवलपमेंट करेंगे।

संत के समर्थकों ने की नारेबाजी
लाल परेड मैदान पर कबीरपंथ के कार्यक्रम में शिरकत करने आए राष्ट्रपति के सामने संत रामपाल के समर्थकों ने नारेबाजी की। वे मामले की सीबीआई जांच की मांग कर रहे थे। वे राष्ट्रपति को ज्ञापन देने के लिए
आगे आना चाहते थे। बाद में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के आश्वासन के बाद वे लोग शांत हुए।

इससे पहले वे शुक्रवार को दोपहर सवा दो बजे भोपाल पहुंच गए। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के भोपाल पहुंचने पर पुराने एयरपोर्ट पर उनकी आगवानी करने के लिए राज्यपाल ओमप्रकाश कोहली, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष नंद कुमार सिंह चौहान सहित भाजपा के कई बड़े नेता, मंत्री और विधायकों ने उनका स्वागत किया। इस मौके पर राष्ट्रपति को भोपाल एयरपोर्ट पर गार्ड आफ आनर दिया गया। इस मौके पर सशस्त्र बल के जवानों ने उन्हें सलामी दी।

रामनाथ कोविंद राजधानी में वे लाल परेड मैदान पर आयोजित सदगुरू कबीर प्रगटोत्सव कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वे रानी झलकारी बाई की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। प्रशासन ने उनके दौरे को देखते हुए विशेष सुरक्षा इंतजाम किए हैं।

राजभवन में होगा रात्रि विश्राम
राष्ट्रपति के सम्मान में राजभवन में राज्यपाल ओपी कोहली रात्रि-भोज देंगे। राजभवन में रात्रि विश्राम के बाद अगले दिन वे रायपुर रवाना होंगे। सुबह 10.45 बजे अमरकंटक के आईजीएनटीयू हैलीपेड पहुँचेंगे, जहाँ से वे नर्मदा मंदिर जाएंगे। राष्ट्रपति नर्मदा मंदिर में दर्शन के बाद दोपहर 11.55 बजे इंदिरा गांधी नेशनल ट्राईबल यूनिवर्सिटी पहुँचेंगे तथा द्वितीय दीक्षांत समारोह में भाग लेंगे। वे दोपहर 3.25 बजे रायपुर पहुँचेंगे, जहाँ से वे नई दिल्ली रवाना होंगे।

राष्ट्रपति बनने के बाद पहला दौरा
भारत के राष्ट्रपति बनने के बाद मध्यप्रदेश में उनका यह पहला दौरा है। इससे पहले कोविंद राष्ट्रपति बनने से 11 दिन पहले मध्यप्रदेश के दतिया आए थे। वहां उन्होंने मां पीताम्बरा पीठ के दर्शन किए और विशेष पूजा-अर्चना की। दतिया की मां बगुलामुखी सत्ता की देवी मानी जाती है। यहां पर देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू से लेकर इंदिरा गांधी, और पूर्व राष्ट्रपति डा. प्रणब मुखर्जी भी विशेष पूजा अर्चना करवा चुके हैं।