10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

महंगी हुई कार और बाइक, 1500 तक बढ़ गए दाम, जानिए कैसे कम हो सकती है कीमत

नए वाहन खरीदना हुआ महंगा, 1500 तक बढ़ जाएंगे दो और चार पहिया वाहनों के दाम

2 min read
Google source verification
cars_bikes.png

नए वाहन खरीदना हुआ महंगा

भोपाल। शहर में दो पहिया और चार पहिया वाहन महंगे हो गए हैं। वाहनों के दाम 1500 तक बढ़ गए हैं। वाहनों की दरें भोपाल नगर निगम सीमा में ही बढ़ी हैं. यहां नई पार्किंग पालिसी लागू हो गई है जिसके अनुसार अब किसी ग्राहक द्वारा नया वाहन खरीदने पर एकमुश्त पार्किंग शुल्क वसूला जा रहा है। नगर निगम वाहन डीलर के मार्फत यह शुल्‍क वसूल रहा है हालांकि इसका विरोध भी हो रहा है। आटोमोबाइल डीलर नगरनिगम की इस नीति के विरोध में कोर्ट जाने की तैयारी कर रहे हैं।

शहर के आटोमाबाइल डीलर और सब डीलर बताते हैं कि एकमुश्‍त पार्किंग शुल्‍क वसूलने से उपभोक्ता शहर से वाहन नहीं खरीदेंगे. इसके कारण वाहनों के दाम में 250 से 1500 रुपये तक की बढ़ोत्तरी हुई है। हालांकि ये शुल्क अलग-अलग वाहनों पर अलग—अलग होगा लेकिन शहर के आटोमाबाइल डीलर और सब डीलर इसके पक्ष में नहीं हैं। नगर निगम का आदेश लागू होने की वजह से नए वाहन खरीदने वालों से उन्हें एकमुश्त पार्किंग शुल्क वसूलना पड़ रहा है।

आटोमोबाइल एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बताया कि पार्किंग की एकमुश्त वसूली करवाना उचित नहीं है। यही कारण है कि इस मामले में डीलर व एजेंसी संचालक इसका विरोध कर रहे हैं। इस मामले को लेकर एसोसिएशन के सदस्यों ने शनिवार को भी नगरीय प्रशासन विभाग के सचिव निकुंज श्रीवास्तव से मुलाकात की। आटोमोबाइल एसोसिएशन का यह भी कहना है कि वे नगर निगम के इस निर्णय की कानूनी पेचीदगियां समझ रहे हैं। इसके बाद भोपाल निगमायुक्त के फैसले के खिलाफ वे न्यायालय जाएंगे। फिलहाल निगमायुक्त के निर्देर्शो पर अमल करते हुए वाहनों की खरीदी पर उपभोक्ताओं से वसूली की जाएगी।

गौरतलब है कि नगर निगम ने एक अप्रैल से आन स्ट्रीट व आफ स्ट्रीट के साथ स्मार्ट पार्किंग निशुल्क घोषित कर दी थी। आयुक्त केवीएस चौधरी कोलसानी के अनुसार केवल मल्टी लेवल और प्रीमियम पार्किंग से ही शुल्क वसूला जाना है। इस पर आटोमोबाइल एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने एकमुश्त पार्किंग शुल्क वसूलने के लिए 15 मई तक का समय मांगा था। निगमायुक्त ने आटो मोबाइल डीलरों से चर्चा के बाद उनकी मांग मानते हुए एकमुश्त पार्किंग शुल्क वसूलने की तिथि 15 मई निर्धरित कर दी थी।