
Prime Minister Narendra Modi (फोटो सोर्स: पत्रिका फाइल फोटो)
MP News: 31 मई को एमपी को भोपाल शहर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आगमन होने वाला है। महिला सशक्तीकरण को लेकर होने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे की तैयारियों को लेकर प्रशासन की तैयारियां तेज हो गईं हैं। इसके लिए परिवहन विभाग को 5000 बसों के अधिग्रहण का टारगेट मिला है। इनमें भोपाल जिले से 875 बसों के अधिग्रहण की तैयारी है।
प्रदेशभर की लगभग दो लाख महिलाओं को भोपाल लाया जाएगा। 2 लाख से ज्यादा फूड पैकेट और 5 हजार बसों व अन्य वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था की जा रही है। प्रधानमंत्री भोपाल में हो रहे इस कार्यक्रम से ही इंदौर मेट्रो के सुपर प्रायोरिटी कॉरिडोर का वर्चुअल लोकार्पण करेंगे।
पीएम मोदी के आगमन पर राजाभोज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद किया जा रहा है। एयरपोर्ट प्रबंधन ने यात्रियों से अपील की है कि 31 मई के दिन और रात के वक्त फ्लाइट के समय से तीन घंटे पहले एयरपोर्ट परिसर में दाखिल हो जाएं। बोर्डिंग समय में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है, लेकिन सुरक्षा जांच में ज्यादा वक्त लगने का अंदेशा जताया गया है।
पुलिस कमिश्नर हरिनारायणाचारी मिश्र ने बताया कि अस्थायी लगने वाले सीसीटीवी कैमरों की संया 75 से ज्यादा होगी। यह कंट्रोल रूम से कनेक्ट रहेंगे, ताकि स्क्रीन से निगरानी हो सके। जंबूरी के आसपास रहने वालों का वेरिफिकेशन पुलिस ने शुरू कर दिया है।
होटल में रुकने वालों की जानकारी मांगी जा रही है। पीएम के दौरे वाले दिन 3 हजार जवान तैनात रहेंगे। कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने भी तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने एयरपोर्ट पर भी तैयारियों को देखा।
Published on:
28 May 2025 03:29 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
