
Prisoners
भोपाल। राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) द्वारा जारी 2020 की कारागार सांख्यिकी रिपोर्ट के मुताबिक जेलों में क्षमता से ज्यादा कैदी रखने के मामले में उप्र पहले, मप्र दूसरे स्थान पर है। 31 दिसंबर 2021 तक सूबे की 131 जेलों में 45484 बंदी थे। क्षमता 28675 की है। इस तरह मप्र की जेलों में 58.6 प्रतिशत अधिक बंदी हैं। उप्र में जेलों की क्षमता 60685 है, लेकिन हैं 107395 कैदी । यानी क्षमता से 77% ज्यादा। हालांकि मप्र जेल मुख्यालय द्वारा जारी नवंबर 2021 के आंकड़ों के मुताबिक जेलों में कुल बंदी 47945 हैं। क्षमता 29571 है। यानी क्षमता से 62.14% ज्यादा।
विचाराधीन बंदियों में 29892 मप्र के मूल निवासी
मप्र में विचाराधीन बंदियों की संख्या 31712 है। मप्र इस मामले में तीसरे स्थान पर है। सबसे ज्यादा 80557 विचाराधीन कैदी उप्र में और फिर 44813 बिहार की जेलों में हैं। बहरहाल मप्र की जेलों में मौजूद विचाराधीन बंदियों में 29892 मप्र के मूल निवासी तो 1803 अन्य प्रदेशों के निवासी हैं।
रह रहे हैं 28 विदेशी बंदी
मप्र की जेलों में अन्य देशों के 28 बंदी हैं। इनमें दो महिलाएं हैं। सजायाफ्ता बंदी 11 और विचाराधीन 17 हैं। सजायाफ्ता में आठ बांग्लादेशी और मिडिल ईस्ट, नेपाल व नाइजीरिया का एक-एक नागरिक है। विचाराधीन बंदियों में नाइजीरिया के दस, नेपाल के तीन, अफ्रीकी, बांग्लादेश, नॉर्थ अमरीकी एवं अन्य देश का एक-एक नागरिक शामिल है।
महिलाओं के खिलाफ अपराध के बंदी
अपराध- सजायाफ्ता- विचाराधीन
बलात्कार- 2383 -4951
दहेज हत्या- 311- 938
उत्पीड़न- 82- 244
दहेज प्रताड़ना- 45- 135
हमला- 168- 85
(मप्र की जेलों में 12786 हत्यारोपी)
जेल के अंदर से बना वीडियो हुआ वायरल
मध्य प्रदेश की राजधानी के कुख्यात बदमाश पप्पू चटका का जेल में मोबाइल पर बात करते हुए एक वीडियो सामने आया है। चार महीने पहले हत्या के आरोप में सतना जेल में बंद भोपाल के कुख्यात बदमाश पप्पू चटका इन दिनों इंस्टाग्राम पर सक्रिय है. जेल में बंद होने के बावजूद सोशल मीडिया पर सक्रिय होने से जेल प्रबंधन पर सवाल खड़े हो रहे हैं। इस वीडियो में वह बाकायदा वीडियो बना रहा है और फिर उसने इस वीडियो को अपनी इंस्टाग्राम आईडी में डाला है. यह वीडियो सीखचों के दूसरी तरफ से लिया गया है जिसके बैकग्राउंड म्यूजिक में पंजाबी गाने को जोड़ा गया है।
Published on:
03 Jan 2022 04:46 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
