24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरोना का कहर, सभी स्कूलों में कक्षा 1 से 10 तक के बच्चों की छुट्टी

सभी स्कूलों में गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन होगा, लेकिन कक्षा 1 से 10 तक के बच्चों को सम्मिलित नहीं किया जाएगा...।

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Manish Geete

Jan 13, 2022

school.png

भोपाल। मध्यप्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूलों में कक्षा एक से 10वीं तक के बच्चों की छुट्टी कर दी गई है। अब इन बच्चों को 26 जनवरी को सभी स्कूलों में आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह में सम्मिलित नहीं किया जाएगा। लोक शिक्षण संचालनालय ने बुधवार को इसके आदेश जारी कर दिए हैं।


लोक शिक्षण संचालनालय (DPI) ने बुधवार को एक आदेश जारी कर कक्षा एक से कक्षा 10 तक के स्टूडेंट्स के लिए 26 जनवरी की छुट्टी की घोषणा कर दी है। सभी जिला शिक्षा अधिकारियों के नाम जारी आदेश में स्पष्ट कहा गया है कि गणतंत्र दिवस समारोह में कक्षा 10 तक के बच्चों को सम्मिलित नहीं किया जाए।

लोक शिक्षण संचालनालय के आयुक्त बुधवार को अपने हस्ताक्षर से जारी आदेश में कहा है कि 26 जनवरी गणतंत्र दिवस समारोह में सभी शासकीय एवं अशासकीय शिक्षण संस्थाओं में मनाया जाएगा, लेकिन कोविड-19 की स्थिति को देखते हुए इस कार्यक्रम में कक्षा एक से कक्षा 10 तक के स्टूडेंट्स को सम्मिलित नहीं किया जाएगा।

कोरोनावायरस के तेजी से बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पेरेंट्स ऑफलाइन कक्षाओं को बंद करने की अपील कर रहे हैं। स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार लगातार ऑनलाइन एजुकेशन को टालने की कोशिश कर रहे हैं। हाल ही में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि कोविड की स्थिति पर हम नजर बनाए हुए हैं। फिलहाल कोई नया प्रतिबंध नहीं लगाया जाएगा।

स्कूली बच्चे भी संक्रमित

कोरोना की तीसरी लहर के रफ्तार पकड़ने के साथ ही स्कूलों में बच्चे भी संक्रमित होने लगे हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान तीन हजार 6 सौ से अधिक संक्रमित पूरे मध्यप्रदेश में मिले हैं। वहीं इंदौर और भोपाल हॉट स्पॉट बन गए हैं। प्रदेश में करीब 28 बच्चे भी संक्रमित पाए गए हैं।

ऑनलाइन पर जोर

इससे एक दिन पहले भी स्कूलों को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहा ने स्कूल शिक्षा विभाग के साथ समीक्षा बैठक की थी। समीक्षा के बाद गृहमंत्री ने बताया कि बच्चों और पालकों के हितों को ध्यान में रखते हुए सभी निर्णय लिए जा रहे हैं। यदि स्थिति गंभीर हुई तो तत्काल निर्णय लिए जाएंगे।