27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सिकरवार और कुशवाह आइजी पीएचक्यू बने

आइपीएस अफसर पदोन्नत...

less than 1 minute read
Google source verification

भोपाल

image

Amit Mishra

Jan 01, 2019

news

सिकरवार और कुशवाह आइजी पीएचक्यू बने

भोपाल। प्रदेश सरकार ने दो दर्जन आइपीएस अफसरों को पदोन्नत किया है। इनमें एआइजी, डीआइजी सहित अन्य अफसर भी शामिल हैं। इनमें रतलाम, उज्जैन डीआइजी, रीवा, खंडवा, शिवपुरी, होशंगाबाद, छतरपुर, कटनी, अनुपपुर और देवास एसपी भी शामिल हैं। इसके बाद उज्जैन डीआइजी रमन सिंह सिकरवार को आइजी पीएचक्यू और रतलाम डीआइजी जेएस कुशवाह को आइजी पीएचक्यू बनाया गया है।

नाम .... वर्तमान पदस्थापना ...... नई पदस्थापना
जेएस कुशवाह.... डीआइजी रतलाम ........ आइजी पीएचक्यू भोपाल
आरके अरुसिया ...... डीआइजी महिला अपराध, जबलपुर .... आइजी महिला अपराध जबलपुर
रमन सिंह सिकरवार ..... डीआइजी उज्जैन ...... आइजी पीएचक्यू भोपाल
जीजी पाण्डे ... डीआइजी एसएएफ . ..... इंदौर आइजी एसएएफ इंदौर
संशांत कुमार सक्सेना ..... एसपी रीवा ....... डीआइजी पीएचक्यू भोपाल
डॉ. आशीष ...... एआइजी विशेष शाखा .... डीआइजी विशेष शाखा पीएचक्यू भोपाल

2006 बैच के ये आइपीएस प्रमोट....
रुचि वर्धन मिश्रा एसपी खंडवा, चंद्रशेखर सोलंकी पीटीआरआइ पीएचक्यू भोपाल, अनिल सिंह कुशवाह सेनानी 15वीं वाहिनी एसएएफ इंदौर, आरआरएस परिहार सेनानी 10वीं वाहिनी एसएएफ सागर, आरके हिंगणकर एसपी शिवपुरी, अरविंद कुमार सक्सेना एसपी होशंगाबाद, अविनाश सिंह सेनानी 23वीं वाहिनी एसएएफ भोपाल, विपिन खन्ना एसपी छतरपुर, हिमानी खन्ना सेनानी 2वीं वाहिनी एसएएफ ग्वालियर, मिशलेश शुक्ला एसपी कटनी, एमएल छारी सेनानी 14वीं वाहिनी एसएएफ ग्वालियर, तिलक सिंह एसपी अनुपपुर, अनुराग शर्मा एसपी देवास को प्रमोट किया गया है। ये सभी 2006 बैच के आइपीएस अफसर हैं। केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति पर रहने वाले टी अमोग्ला अय्यर, आकाश जिंदल, अंशुमान सिंह और अंतरराज्यीय प्रतिनियुक्ति पर रहने चैत्रा एन को भी प्रमोशन मिला है।