28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रॉपर्टी खरीदना हुआ आसान, अब 1 क्लिक में मिलेगी खसरे की पूरी जानकारी, ये है तरीका

भोपाल। जमीनों की खरीद फरोख्त के दौरान हो रहे फर्जीवाड़े से लोगों को बचाने के लिए पंजीयन विभाग ने अपनी साइट में खसरे का कॉलम खोला हुआ है। आयुक्त भू अभिलेख मप्र से लिंक करने के बाद इसमें तीनों तहसीलों हुजूर, बैरसिया और कोलार के जमीन संबंधी खसरों की जानकारी है।

less than 1 minute read
Google source verification
Property

Property

रजिस्ट्री कराने से पहले आप खुद ही खसरा नंबर से पता कर सकेंगे कि प्रॉपर्टी का मालिक कौन है।

भू अभिलेख और पंजीयन विभाग ने जिले के एक-एक राजस्व निरीक्षण मंडल, गांव, पटवारी हल्का, भोपाल शहर के खसरों को साइट पर अपडेट कर दिया है। इसमें चाहें तो भू स्वामी के नाम से भी जमीन सर्च की जा सकती है। इससे पहले काफी लोग जमीनों की रजिस्ट्री कराने से पहले रिकॉर्ड रूम से खसरों की जानकारी निकलवाते थे, लेकिन अब ये लिंक सीधे पंजीयन विभाग की वेबसाइट एमपीआइजीआर पर उपलब्ध है।

ये होगा फायदा

जिले में कोई भी प्लॉट, जमीन खरीदने से पहले उसके खसरे नंबर के आधार पर उसकी जांच कर सकते हैं। जमीन का उपयोग भी पता कर सकते हैं। ऐसे में कृषि जमीन पर कॉलोनी काटने वालों के चंगुल से बच सकते हैं। बाद में ऐसी कॉलोनियों पर प्रशासन कार्रवाई करता है।

प्लॉट किस के नाम पर है, रजिस्ट्री करने वाला व्यक्ति सही है या नहीं, इसकी जानकारी भी इसमें की जा सकती है।

इसे भू अभिलेख की साइट से भी लिंक किया है। इसमें किसी भी स्थान का नक्शा निकालकर उसे भी जांच सकते हैं। इसमें नक्शे पर ही खसरों के नंबर डले हैं।