20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

धरना प्रदर्शन : पॉलिटेक्निक अतिथि भोपाल में लामबंद

शाहजहांनी पार्क में धरना प्रदर्शन

2 min read
Google source verification
protest

भोपाल। नियमितीकरण की मांग को लेकर पालिटेक्निक अतिथि व्याख्याताओं ने भी अब सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। शुक्रवार को प्रदेश भर के अतिथि व्याख्याताओं ने सरकार के अश्वासन के खिलाफ राजधानी के शाहजहानी पार्क में धरना प्रदर्शन किया। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष योगेश इंदोरिया ने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने उनकी मांगें नही मानी तो अगले महीने से अनिश्चित कालीन आमरण अनशन करेंगे। इसके बाद भी अगर सरकार नही चेती तो छात्रों और अभिवावकों के साथ मिलकर पूरे प्रदेश में वर्तमान सरकार के खिलाफ विधानसभा चुनाव में मतदान का बहिष्कार करेंगे।

वन कर्मचारियों ने भरी हुंकार

भोपाल में प्रदेशभर के वनकर्मचारी 29 अप्रैल को कलमबंद हड़ताल करेंगे। शासन द्वारा उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिए जाने का आरोप लगाते हुए कर्मचारियों ने शुक्रवार को यह चेतावनी दी है। कर्मचारियों के अनुसार 29 अप्रैल को 51 जिलों में कार्यरत वन कर्मचारी, स्थायी कर्मचारी, कम्प्यूटर ऑपरेटर, तेंदूपत्ता प्रबंधक, मानचित्रकार आदि भोपाल स्थित यादगारे शाहजहानी पार्क में एकत्रित होंगे। संघ के प्रांतीय महामंत्री आमोद तिवारी ने आरोप लगाया कि पुलिस अधिकारियों ने अपने अधीनस्थों को 13 माह का वेतन दिलवा दिया, लेकिन भारतीय वनसेवा के अधिकारी अपने अधीनस्थों को वंचित किए हुए हैं।

निकलेगी कलश यात्रा

भोपाल के एम्स रोड एनआरआई स्कूल अमराई के पास श्रीमद भागवत हरिकथा का आयोजन शनिवार से किया जाएगा। इस मौके पर सुबह लहारपुर स्थित हरिहर मंदिर से कलश शोभायात्रा निकलेगी, जो विभिन्न मार्गों से होते हुए आयोजन स्थल पहुंचेगी। इसमें पं अनिरुद्धाचार्य कृष्ण महाराज कथा का वाचन करेंगे। कार्यक्रम का आयोजन मां वैष्णो देवी सांस्कृतिक समिति की ओर से किया जा रहा है। कथा 4 मई तक प्रतिदिन दोपहर 1 से शाम 5 बजे
तक होगी।

भागवत कथा में मनाया कृष्ण जन्मोत्सव

चौक स्थित सिंरोजिया अग्रवाल धर्मशाला में चल रही भागवत कथा में शुक्रवार को श्रीकृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर आकर्षक झांकी सजाई गई। नंद के आनंद भयो जय कन्हैयालाल के जयकारों के साथ श्रद्धालुओं ने भक्तिमय नृत्य किया और महिलाओं ने बधाई गीत गाए। माखन मिश्री का भोग लगाया और मिठाइयां बाटी। कथा का आयोजन सखी संगम महिला मंडल की ओर से किया जा रहा है। कथावाचक संत प्रदीप मिश्रा ने कृष्ण जन्मोत्सव का महत्व बताते हुए कहा कि कृष्ण जन्मोत्सव मनाने से साधक के जीवन में ज्ञान, भक्ति और प्रेम का संचार होता है। संगीतमय भजनों की स्वरलहरियों से श्रोता मंत्रमुग्ध हो गए।