
Pt. Dhirendra Krishna Shastri's
कथा पंडाल के पास विसर्जन के लिए कुंड बनाए जा रहे हैं। इसमें देश भर से तकरीबन 10 लाख श्रद्धालुओं के शामिल होने का अनुमान जताया जा रहा है। मंत्री विश्वास सारंग ने बताया कि 26 सितंबर को पांच हजार वाहनों के काफिले के साथ शोभायात्रा दोपहर 3 बजे निकाली जाएगी। यह शोभायात्रा अन्ना नगर से प्रारंभ होकर अशोका गार्डन विवेकानंद पार्क पर समाप्त होगी।
50 हजार वर्गफीट में लगेंगे डोम
कथा स्थल पर श्रद्धालुओं के बैठने के लिए 50 हजार वर्ग फीट में डोम जाएंगे, वहीं पंडालों में आने के लिए पीपुल्स मॉल मुख्य सड़क से कुल 11 द्वार बनाए हैं। कथा की विभिन्न व्यवस्थाओं की भागीदारी तकरीबन 5 हजार श्रद्धालु संभालेंगे। 200 एकड़ में 13 स्थानों पर पार्किंग की व्यवस्था रहेगी। बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को कथा स्थल तक लाने के लिए नि:शुल्क वाहनों की व्यवस्था रहेगी। इसके साथ ही अनंत चतुर्दशी के अवसर पर पं. शास्त्री के सानिध्य में गणेश पूजन व गणेश विसर्जन भी संपन्न होगा। जिसके लिए कथा स्थल के समीप अनेक विसर्जन कुंड बनाए जा रहे हैं।
बता दें पंडित धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम को लेकर पीपुल्स मॉल परिसर में तैयारियों चल रही थी। मंत्री विश्वास सारंग ने एक दिन पहले ही तैयारियों का निरीक्षण किया था। जहां उन्होंने पार्किंग व्यवस्था, श्रद्धालुओं के कथा स्थल तक पहुंचने समेत विभिन्न महत्वपूर्ण पहलुओं पर जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ चर्चा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। इस दौरान कलेक्टर आशीष सिंह, पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी एवं नगर निगम, पीडब्लूडी समेत जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
Published on:
20 Sept 2023 01:29 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
