
public holiday(फोटो सोर्स: पत्रिका फाइल फोटो)
Public Holiday: मई का महीना समाप्त होने वाला है और जून की शुरुआत होने वाली है। ऐसे में अगर आप जून में कहीं जाने की प्लानिंग कर रहे तो पहले छुट्टियों की लिस्ट जरूर देख लें। जून में मध्यप्रदेश के कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है।
7 जून को एमपी में सार्वजनिक अवकाश रहेगा। इस दौरान कॉलेज से लेकर बैंक व सभी सरकारी दफ्तरों में छुट्टी रहेगी। मध्यप्रदेश शासन की लिस्ट के अनुसार 7 जून को ईद-उल-अजहा (बकरीद) के चलते अवकाश घोषित किया गया है।
1 जून (रविवार) – साप्ताहिक छुट्टी – सभी बैंक बंद
6 जून (शुक्रवार) – ईद-उल-अजहा (बकरीद) – केवल केरल में बैंक बंद
7 जून (शनिवार) – बकरीद (ईद-उल-अजहा) – पूरे भारत में बैंक बंद
8 जून (रविवार) – साप्ताहिक छुट्टी – सभी बैंक बंद
11 जून (बुधवार) – संत गुरु कबीर जयंती / सगा दावा – सिक्किम और हिमाचल प्रदेश में बैंक बंद
14 जून (शनिवार) – दूसरा शनिवार – सभी बैंक बंद
15 जून (रविवार) – साप्ताहिक छुट्टी – सभी बैंक बंद
22 जून (रविवार) – साप्ताहिक छुट्टी – सभी बैंक बंद
27 जून (शुक्रवार) – रथ यात्रा / कांग (रथजत्रा) – ओडिशा और मणिपुर में बैंक बंद
28 जून (शनिवार) – चौथा शनिवार – सभी बैंक बंद
29 जून (रविवार) – साप्ताहिक छुट्टी – सभी बैंक बंद
30 जून (सोमवार) – रेमना नी – मिजोरम में बैंक बंद
मध्यप्रदेश सरकार ने साल 2025 की छुट्टियों का सरकारी कैलेंडर में इस बार 68 ऐच्छिक छुट्टियां घोषित की हैं। प्रत्येक शासकीय कर्मचारी को 68 ऐच्छिक छुट्टियों में से उनकी इच्छानुसार तीन दिन की छुट्टियां दी जायेंगी, उससे अधिक नहीं दी जाएंगी।
Published on:
29 May 2025 01:31 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
