25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

PUC check: आपकी अनफिट गाड़ी पर हो सकती है कार्रवाई, तुरंत करा लें ये काम

PUC check: अब आरटीओ व ट्रैफिक पुलिस को अनफिट वाहनों पर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं.....

less than 1 minute read
Google source verification
PUC check

PUC check

PUC check: शहर वायु गुणवत्ता सुधार के लिए सभी वाहनों को पीयूसी जांच व सर्टिफिकेट अनिवार्य कर दिया गया है। शहर में धूल न उड़ने के लिए नगर निगम को इंतजाम करने होंगे।

एयर क्वालिटी इंडेक्स की त्रैमासिक रिपोर्ट प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड बनाएगा। इसके अलावा शहर के हॉट स्पॉट क्षेत्रों की तीसरे माह के पहले सप्ताह में मॉनीटरिंग करनी होगी। ये निर्देश संभागायुक्त संजीव सिंह ने मंगलवार को विभागों के साथ बैठक में लिया।

अनफिट वाहनों पर होगी कार्रवाई

जिला प्रशासन, नगर निगम, ट्रैफिक पुलिस, आरटीओ, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के साथ हुई बैठक में आरटीओ व ट्रैफिक पुलिस को अनफिट वाहनों पर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। इस मौके पर मेसर्स एआरआई पुणे की एक स्टडी के आधार पर शहर के प्रदूषण के संबंध में जानकारी भी दी गयी।

ये भी पढ़ें: लाड़ली बहना के बाद इस योजना से मिलेंगे 5-7 हजार रुपए, लगेंगे ये डॉक्यूमेंट्स


संबंधित खबरें

हवा की गुणवत्ता सुधारने की पहल

● रेस्टोरेंट, होटलों के तंदूर ठेलों पर अनाधिकृत ईंधन का उपयोग प्रतिबंधित कर दिया गया है।

● पराली जलाने पर किसानों पर होगी कार्रवाई। जागरुकता अभियान चलाना होगा।

● नगर में हॉट स्पॉट एवं धूल उड़ने के स्थानों पर जल छिड़काव और हर रोज सफाई करनी होगी।

● कचरा जलाने पर पूरी तरह से रोक, निरीक्षण बढ़ाया जाएगा।

● प्रदूषणकारी उद्योगों के विरुद्ध चलेगा अभियान।

● सड़कों का निर्माण व रखरखाव, गड्ढों का होगा भराव।

● हर माह पीयूसी चेक एवं अनफिट वाहनों को हटाया जाएगा। इसका अभियान चलेगा।

शहर में एयर क्वालिटी

सड़कों की धूल से पी.एम10-62.2 प्रतिशत, पी.एम2.5-38 प्रतिशत
यातायात परिवहन पी.एम 10-13 प्रतिशत, पी.एम.2.5-29 प्रतिशत
अन्य पी.एम 10-24.8 प्रतिशत, पी.एम 2-33 प्रतिशत