कुलदीप सारस्वत @ सीहोर। इंटर नेशनल सेंट एग्रीकल्चर रिसर्च इन द ड्रायलैण्ड एरिया (इकार्डा) के इंडिया रिसर्च प्लेटफार्म में इनदिनों मुरेको (यूएस) के वैज्ञानिक रिसर्च कर रहे हैं। सीहोर से 22 किलो मीटर दूर अमलाहा स्थिति एशिया के पहले दलहन अनुशंधान केन्द्र में दलहन की 26 देश से मंगाई गई बैरायटियों पर रिसर्च किया जा रहा है। यहां दलहन की 14 हजार से ज्यादा चना, गेहूं, तेवड़ा, जो, मसूर, खजूर और कैप्ट्स की बैरायटी पर रिसर्च किया जा रहा है।