
भोपाल। शहर के हरफनमौला रणजी क्रिकेटर पुनीत दाते ने अब इंग्लैंड की काउंटी क्रिकेट की ओर रूख किया है। वे मप्र की ओर से आइपीएल के संभावितों में शामिल हुए थे, लेकिन उन्हें किसी फ्रेंचाइजी ने नहीं खरीदा था, जिसके बाद उन्होंने काउंटी खेलने का विचार किया है। उन्होंने पिछले सीजन में मप्र की ओर से शानदार प्रदर्शन किया था। इसके आधार पर उनका चयन काउंटी क्रिकेट के लिए किया गया है। वे इंग्लैंड में 28 अप्रैल से 9 सितंबर तक होने वाले कांउटी क्रिकेट लीग में यार्कशायर टीम की ओर से खेलेंगे। बुधवार को पुनीत इंग्लैंड रवाना हुए।
काउंटी में शहर से तीसरे
-23 साल के पुनीत दाते शहर की अंकुर क्रिकेट अकादमी में अभ्यास करते हैं। इनसे पहले अमरजीत सिंह, अभिमन्यु पांडे काउंटी क्रिकेट खेल चुके हैं। ये सभी खिलाड़ी अकादमी के चीफ कोच ज्योति प्रकाश त्यागी से कोचिंग लेते हैं।
-2013 में खेला पहला मैच
इस राइट हैंडेड बेस्टमैन और राइट आर्म मीडियम पेसर ने 2013 में मप्र सीनियर टीम में फस्र्ट क्लास रणजी ट्रॉफी मुकाबले में डेब्यू किया था। यूपी के खिलाफ इस मैच में पुनीत ने दोनों परियों में कुल 5 विकेट लिए थे। इसमें क्रिकेटर सुरेश रैना जैसे स्टार बल्लेबाजों का शिकार किया था जिससे वे मप्र के स्टार गेंदबाज बन गए थे।
पुनीत का परफॉर्मेंस
बैटिंग
फस्र्ट क्लास
मैच रन बेस्ट स्कोर
25 632 63*
लिस्ट-ए करियर
मैच रन बेस्ट स्कोर
18 128 43
टी-20
मैच रन बेस्ट स्कोर
19 37 8
गेंदबाजी
फस्र्ट क्लास
मैच विकेट बेस्ट फिगर
25 75 6/102
लिस्ट-ए करियर
मैच विकेट बेस्ट फिगर
18 22 3/25
टी-20 करियर
मैच विकेट बेस्ट फिगर
19 18 4/24
उत्कल भवन में बैले का डेमो आज
चैतन्य सोश्यो कल्चरल सोसायटी और संगीत नाटक अकादमी, नई दिल्ली के सहयोग से आयोजित बैले 'धर्म क्षेत्र कुरुक्षेत्र-भगवद्गीता' की प्रस्तुति 25 मई को शहीद भवन में होगी। इसके मंचन का गुरुवार को शाम 7 बजे डेमो होगा जो कि उत्कल भवन में होगा। इसके अलावा मणिपुरी नृत्य गुरु लता थौनाऔजम और उनकी शिष्या एस जोनीबाला भी नृत्य प्रस्तुतियां देंगी।
Published on:
26 Apr 2018 07:45 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
