26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

काम की खबर : क्रेडिट कार्ड जैसा PVC Aadhaar, सिर्फ 50 रुपये में बनकर आएगा घर, जानिए प्रोसेस

PVC Aadhaar Card : घर बैठे ऑनलाइन अप्लाई करें क्रेडिट कार्ड जैसा आधार कार्ड

less than 1 minute read
Google source verification
PVC Aadhaar Card

PVC Aadhaar Card : अगर आप अभी भी कागज का आधार कार्ड यूज कर रहे हैं तो बंद कर दीजिए। आजकल आईडी फ्रूफ की तरह इस्तेमाल किया जाता है। इसे भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) लोगों के लिए जाती करती है। आपको जानकारी के लिए बता दें कि पिछले दिनों UIDAI ने यह ऐलान किया है कि केवल एक ही मोबाइल नंबर के इस्तेमाल से परिवार के सभी मेंबर्स का पीवीसी आधार कार्ड का ऑर्डर कर सकते हैं।

UIDAI ने कुछ समय पहले PVC आधार कार्ड की एक सुविधा शुरू की है। Aadhaar PVC Card एकदम क्रेडिट कार्ड जैसा होता है। अगर आपके पास रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर नहीं है तो भी आप किसी नॉन-रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या फिर वैकल्पिक नंबर से भी अपने लिए Aadhaar PVC Card ऑर्डर कर सकते हैं। आइये जानते हैं इसका स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस…

PVC Aadhaar Card ऐसे करें डाउनलोड

  • PVC Aadhaar Card पाने के लिए सबसे पहले UIDAI के लिंक myaadhaar.uidai.gov.in/genricPVC पर क्लिक करें.-इसके बाद आप अपना आधार नंबर दर्ज करें.
  • आपसे Captcha मांगा जाएगा. जिसे दर्ज कर दें.
  • Send OTP ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को दर्ज करें.-इसके बाद Terms and Conditions पर क्लिक करें.-इसके बाद Submit बटन दबा दें.
  • इसका Preview ऑप्शन में सभी चीजों को चेक करें.-इसके बाद Make Payment ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • नेट बैंकिंग, क्रेडिट/डेबिट कार्ड आदि के द्वारा पेमेंट करें.-पेमेंट के बाद आप इसका Receipt डाउनलोड करें. इसके बाद आपका पीवीसी आधार कार्ड कुछ दिनों में डिलेवर हो जाएगा।