
Congress District President Meeting- (image-source-patrika.com)
Congress- मध्यप्रदेश में कांग्रेस के संगठन सृजन अभियान के लिए कवायद चालू हो चुकी है। 3 जून को राहुल गांधी ने भोपाल में इस अभियान का शुभारंभ किया था। प्रदेश में इसके तहत अब नए जिलाध्यक्षों की नियुक्तियां की जानी हैं। इसके लिए कांग्रेस हाईकमान ने 165 ऑब्जर्वर्स बनाए हैं जोकि राज्य के सभी 55 जिलों में जाकर जिला अध्यक्षों और ब्लॉक अध्यक्षों के लिए कार्यकर्ताओं की तलाश करेगी। ऑब्जर्वर्स का तीन सदस्यीय दल संबंधित जिलों में कांग्रेस की स्थिति की भी थाह लेगा। मजबूती और कमजोरी के कारणों की वजह भी तलाशेगी। पीसीसी से नियुक्त किए गए इन ऑब्जर्वर्स की एमपी कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी ने वर्चुअल मीटिंग ली। इस दौरान जिला और ब्लॉक अध्यक्षों के अहम पदों के लिए कार्यकर्ताओं को चुनने के मानदंड भी बताए गए।
रविवार को हुई ऑब्जर्वर्स की जूम मीटिंग में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार भी जुडे़। प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी ने ऑब्जर्वर्स को जिला अध्यक्ष पद के लिए एससी, एसटी, ओबीसी, अल्पसंख्यक और महिला को शामिल करते हुए हर जिले से कुल 6 नामों का पैनल बनाने को कहा। इसके बाद दो अन्य नाम भी शामिल किए जाएंगे।
मीटिंग में जिला अध्यक्षों और ब्लॉक अध्यक्षों के अहम पदों के लिए निर्धारित मानदंड भी बताए गए। प्रदेश प्रभारी ने कहा कि जिला अध्यक्ष पद के लिए यथासंभव 35 से 45 साल की उम्र के कांग्रेस कार्यकर्ता का नाम ही पैनल में शामिल करें। खास परिस्थितियों में ही किसी सीनियर को इस लिस्ट में जगह दें। कांग्रेस के जिला अध्यक्ष पद के लिए ऐसे कार्यकर्ता का दावा ही मान्य करें जोकि कम से कम 5 साल से पार्टी में सक्रिय हो।
प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी ने बताया कि जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में जिले के कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की जाएगी। उन्होंने इसके लिए एआईसीसी और पीसीसी के ऑब्जर्वर्स को अपने जिले में नियत समय पर पहुंचने की हिदायत दी।
Published on:
08 Jun 2025 02:46 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
