18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इन 54 ट्रेनों में नहीं मिलेगा RAC टिकट, सिर्फ कंफर्म टिकट वाले यात्री ही कर पाएंगे यात्रा

-अब केवल कन्फर्म टिकट मिलेगा, RAC टिकट जारी करने पर रोक-गरीब रथ में आरएसी का झंझट खत्म, अब सिर्फ कंफर्म-वेटिंग टिकट मिलेगा

2 min read
Google source verification
train-1.jpg

Garib Rath

भोपाल। गरीब रथ एक्सप्रेस में अब रिजर्वेशन अगेंस्ट कैंसिलेशन (आरएसी) टिकट बुक नहीं होगा। रेलवे बोर्ड ने यात्रियों की सहूलियत के लिए आरएसी टिकट का प्रावधान हटा दिया है। सभी बर्थ पर कन्फर्म टिकट ही बुक होंगे। कन्फर्म टिकट की बुकिंग पूरी हो जाने के बाद वेटिंग लिस्ट जारी की जाएगी। यात्रियों की परेशानियों और मिल रही शिकायतों की समीक्षा करने के बाद रेलवे बोर्ड ने यह अहम निर्णय लिया है।

तत्काल प्रभाव से आदेश लागू

बोर्ड के यात्री विपणन निदेशक - द्वितीय संजय मनोचा ने भारतीय रेलवे के सभी प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधकों को पत्र लिखकर नई व्यवस्था को तत्काल प्रभाव से लागू करने के लिए दिशा-निर्देश जारी कर दिया है। उनका कहना है कि नौ बर्थ वाले केबिन के लिए आरएसी टिकट बुक नहीं होने चाहिए। दरअसल, केबिन में नौ बर्थ होने के बाद भी एक कोच में मिलने वाले तीन आरएसी टिकट साइड (किनारे) की मिडिल (बीच) वाली बर्थ पर बुक हो जाते हैं। इसके चलते यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

सोना तो दूर बैठना भी मुश्किल हो जाता है। रात के समय यात्रियों को मजबूरन सिर झुकाकर यात्रा करनी पड़ती थी, जिससे कई तरह की शारीरिक समस्याएं जैसे गर्दन का दर्द, कमर का दर्द का सामना करना पड़ता था। कम किराए (सामान्य से करीब आठ से दस प्रतिशत कम) पर लोगों को वातानुकूलित तृतीय (एसी थर्ड) कोचों में यात्रा कराने के उद्देश्य से गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेन चलाई जाती है, लेकिन इस ट्रेन के एक केबिन में नौ बर्थ होती हैं। साइड में भी दो की जगह तीन बर्थ होती हैं। सामान्य (जनरल) और इकोनामी एसी थर्ड कोचों के एक केबिन में आठ बर्थ होती हैं।

साल 2006 में शुरू की थी गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेन

रेलवे बोर्ड द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेन में आरएसी के प्रावधान को खत्म करने को लेकर सभी संबंधित विभागों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं. बताते चलें कि ट्रेनों में एसी यात्रा को बढ़ावा देने के साथ-साथ निम्न और मध्यम वर्ग के यात्रियों को कम किराये में एसी सेवाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से तत्कालीन रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव ने साल 2006 में गरीब रथ ट्रेनों की शुरुआत की थी। भारत में अभी कुल 26 जोड़ी गरीब रथ ट्रेनें चलाई जाती हैं।

उत्तर प्रदेश और बिहार जाने वाली कई ट्रेनें निरस्त

उत्तर मध्य रेलवे, झांसी मण्डल के वीरांगना लक्ष्मीबाई-कानपुर रेल खण्ड पर दोहरीकरण कार्य के तहत ऊसरगांव-कालपी-चौरा स्टेशनों के मध्य रेल लाइन के दोहरीकरण किया जाना है। इसके लिए भोपाल होकर कानपुर जाने वाली अनेक ट्रेनों को निरस्त किया गया है। रेलवे ने भोपाल होकर गुजरने वाली दो ट्रेनों को कोहरे एवं अन्य कारणों से निरस्त किया है। शादी एवं टूर पर जाने वाले यात्रियों के लिए ट्रेनों का निरस्त होना किसी बड़े संकट से कम नहीं है। मुसाफिरों के सामने अब नए सिरे से प्लानिंग करने की चुनौती आ चुकी है। रेलवे ने दावा किया है कि जिन ट्रेनों को निरस्त किया गया है उनका पूरा रिफंड यात्रियों को लौटा दिया जाएगा।

ये ट्रेनें निरस्त रहेंगी

-29 नवंबर को 12103 पुणे-लखनऊ जंक्शन साप्ताहिक एक्सप्रेस,

-30 नवंबर को 12104 लखनऊ जंक्शन-पुणे साप्ताहिक एक्सप्रेस

-29 नवंबर को 11407 पुणे-लखनऊ जंक्शन साप्ताहिक एक्सप्रेस

-01 दिसंबर को 11408 लखनऊ जंक्शन-पुणे साप्ताहिक एक्सप्रेस,

-25 नवंबर को 09465 अहमदाबाद-दरभंगा साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल

-28 नवंबर को 09466 दरभंगा-अहमदाबाद साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल