
rachana Tower Project in bhopal
राधेश्याम दांगी. भोपाल. विधायकों, पूर्व विधायकों, सांसदों और पूर्व सांसदों के लिए बनाए जा रहे रचना टॉवर के ३६८ फ्लैट की कीमतें ११ लाख रुपए तक बढ़ा दी गई हैं। मध्यप्रदेश आवास संघ का तर्क है कि प्रोजेक्ट २०१२-१३ में शुरू हुआ था, तब फ्लैट की कीमतें २००९ के एस्टीमेट के अनुसार थी। कीमतें २०१४ के अनुसार बढ़ाई गई हैं।
नई कीमतों के अनुसार एचआईजी फ्लैट ५० लाख से बढक़र ६१.५० लाख का हो गया है। रचना टॉवर में एचआईजी और सीनियर एमआईजी के २४०, जूनियर एमआईजी के ८०, एलआईजी २० और ईडब्ल्यूएस के २८ फ्लैट बनाए जा रहे हैं। यह प्रोजेक्ट १७६.२५ करोड़ रुपए का है। बढ़ी कीमतों के अनुसार एचआईजी की कीमत ६१.५० लाख, सीनियर एमआईजी की ४७.५० से ५८ लाख, जूनियर एमआईजी की २६.९० से ३३.५० लाख, एलआईजी की १२.४० लाख से १७ लाख और ईडब्ल्यूएस के ६.८५ लाख से ९.५० लाख रुपए कर दी गई है। जून २०१९ में इसके पूर्ण होने की संभावना है।
करीब ४७ ने वापस लिए आवेदन
प्रोजेक्ट में करीब ४७ माननीयों ने आवेदन वापस ले लिए हैं। लांचिंग के समय ३३९ आवेदन आए थे, लेकिन कुछ दिन बाद ४२ ने आवेदन वापस ले लिए। इसके अलावा पांच अन्य सदस्यों ने भी आवेदन वापसी के लिए आवास संघ को लिखा है। करीब २८१ फ्लैट की बुकिंग की जा चुकी है। ईडब्ल्यूएस के सभी फ्लैट बचे हुए हैं। विधायक-सांसद चाहते ही नहीं है कि प्रोजेक्ट में ईडब्ल्यूएस फ्लैट बनाए जाएं।
कीमतें बहुत अधिक नहीं बढ़ाई गई हैं। कुछ सदस्यों ने आवेदन वापस लिए हैं, लेकिन अभी तक कोई शिकायत या सुझाव नहीं आया है। हम सात मार्च को आवास समिति की बैठक करने जा रहे हैं।
-यशपाल सिंह सिसोदिया, अध्यक्ष विधानसभा आवास समिति
शुरूआत में टेंडर जारी कर २००९ के अनुसार कीमतें तय की गई थीं। अब रेरा का कोई विषय आएगा तो उस
-पर विचार किया जाएगा। बढ़ाई कीमतों पर कुछ सदस्य असहमत है।
-सीएस डावर, एमडी, आवास संघ
Published on:
28 Feb 2018 11:08 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
